दमदार साउंड और सिर्फ 10 मिनट में सुपरफास्ट चार्जिंग वाले नए Nothing Buds सिर्फ 2499 रुपये में

Nothing स्टाइलिंग स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है लेकिन अब नए ऑडियो डिवाइस को लॉन्च किया है
कंपनी इस CMF बड्स और नेकबैंड-प्रो को दमदार फीचर्स और क्वालिटी साउंड के साथ पेश किया है
कंपनी ने इसकी कीमत 2499 रखी है डिवाइस में शानदार ऑडियो अनुभव मिलने वाला है
Nothing ने अपने नए Phone 2a के लॉन्च के दौरान CMF बड्स और नेकबैंड प्रो ईयरफोन को पेश किया था
इस बड्स को 8 मार्च से खरीद सकते है इससे आप फ्लिपकार्ट, मिंत्रा ऑनलाइन और क्रोमा और विजय सेल्स की रेटल शॉप से खरीद सकते है
सीएमएफ नेकबैंड प्रो की कीमत ग्राहकों के लिए 1,999 रखी है इससे आप 6 मार्च को दोपहर 12 बजे से मिन्त्रा से खरीद सकते है
Nothing CMF Buds में आपको चार एचडी माइक्रोफोन, क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी के साथ आपको मिलेगी
इसमें 12.4 मिमी बायो-फाइबर ड्राइवर और अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी 2.0 का इस्तेमाल किया है
ये सिर्फ मिनिट चार्ज में 6.5 घंटे तक बैकअप मिलने का दावा है ये आपको तीन कलर में खरीद सकते है
More Stories