कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी लेकिन रिश्तों का बंधन कमजोर रहेगा। लव कपल्स के बीच दूरियां आएंगी। विवाहित जोड़े में पत्नी के लिए लाभ की संभावना है।

HDFC ने Home Loans का बढ़ाया ब्‍याज, कितनी देनी होगी EMI
HDFC ने होम लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट RPLR में बदलाव किया है.
HDFC ने आरएलपीआर में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
होम लोन पर ब्याज दर बढ़ने से लोन की मासिक EMI भी बढ़ जाएगी.
800 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वालों के लिए अब HDFC की ब्‍याज दर 8.65 फीसदी से शुरू होगी.
HDFC की वेबसाइट के अनुसार, एडजस्टेबल रेट होम लोन को फ्लोटिंग या वेरिएबल रेट लोन के रूप में भी जाना जाता है.
More Stories