6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होनी वाली जमाराशि पर 6.35 फीसदी ब्याज अब बैंक देगा.
एक्सिस बैंक 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.40 तो 1 साल से 13 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.00 फीसदी की दर से ग्राहकों को ब्याज मिलेगा.
3 साल से 10 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज ग्राहकों को मिलेगा.
Axis Bank ने नॉन कॉलेबल एफडी की ब्याज दरों में संशोधन किया है. नॉन कॉलेबल एफडी वो एफडी होती हैं, जिन्हें मैच्योरिटी से पहले तुड़वाया नहीं जा सकता.