सिगरेट पीने वालों को ही ज्यादातर लंग कैंसर यानी फेफड़े का कैंसर होता है।

सबसे पहले इस रिसर्च की कुछ पाइंट्स देखें 1. महिला और पुरुष दोनों में लंग कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।
लंग कैंसर से पीड़ित 30% महिलाएं हैं, जो न खुद सिगरेट पीती हैं, न ही उनके परिवार का कोई मेंबर स्मोकिंग करता है।
वेस्टर्न कंट्री यानी पश्चिमी देशों के मुकाबले उम्र के लिहाज से भारत में लंग कैंसर 10-15 साल पहले हो रहा है।
किंग इसका मेन कारण है। टोबैको यानी तम्बाकू को भी किसी रूप में लेना लंग कैंसर की वजह बन सकता है।
10-20 सालों से बढ़ते प्रदूषण के कारण ऐसे लोगों को भी लंग कैंसर हो रहा है, जो सिगरेट नहीं पीते हैं।
पॉल्यूशन की वजह से कई खतरनाक कण हवा में घुल जाते हैं और सांस लेने के दौरान हमारे फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं।
More Stories