देसी ब्रांड लाया 43 घंटे तक चलने वाले ईयरबड्स: कीमत ₹2,999 से शुरू , जानें शानदार खूबियां

Skullcandy Uproar TWS Earbuds
X

Skullcandy Uproar TWS Earbuds

Skullcandy Uproar TWS भारत में लॉन्च हो गए है। इनकी कीमत ₹2,999 है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इन्हें 43 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Skullcandy Uproar TWS भारत में लॉन्च हो गए है। यह ईयरबड् दमदार साउंड क्वालिटी औऱ Active Noise Cancellation (ANC) जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर पूरे 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ भी ऑफर करते हैं। इसके अलावा, इनमें Environmental Noise Cancellation (ENC), लो-लेटेंसी मोड, और Bluetooth 5.4 जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत औऱ फीचर्स।

Skullcandy Uproar TWS की भारत में कीमत

Skullcandy Uproar TWS की लॉन्च के समय लिमिटेड ऑफर कीमत ₹2,499 रखी गई है। ये ईयरफोन्स मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं और Skullcandy India की वेबसाइट, Amazon, और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचे जा रहे हैं।

Skullcandy Uproar TWS के फीचर्स

इन ईयरबड्स का डिज़ाइन ट्रेडिशनल इन-ईयर स्टाइल में है, जिसमें हल्के एंगल वाले स्टेम्स दिए गए हैं जो पहनने में आरामदायक और स्टाइलिश लगते हैं। बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें क्वाड-माइक सिस्टम दिया गया है, यानी हर ईयरबड में दो-दो माइक्रोफोन हैं, जो Environmental Noise Cancellation (ENC) को सपोर्ट करते हैं और आसपास के शोर को कम कर साफ-सुथरी आवाज़ पहुंचाते हैं।

साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 10mm के ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो पावरफुल और क्लियर ऑडियो आउटपुट देते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये ईयरबड्स लेटेस्ट Bluetooth 5.4 टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिसमें डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी मोड का सपोर्ट है, जिससे गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान आवाज़ और वीडियो में कोई लैग महसूस नहीं होता।

ये ईयरबड्स पसीने और हल्के पानी के छींटों से बचाव करते हैं, हालांकि कंपनी ने इसकी सटीक IP रेटिंग का ज़िक्र नहीं किया है। बैटरी की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर ये चार्जिंग केस सहित कुल 46 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। अगर आप जल्दी में हैं, तो सिर्फ 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग में ही लगभग 2 घंटे तक इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है, जो फास्ट और सुविधाजनक है।


ये भी पढ़िए...

GPS वाली नई रग्ड स्मार्टवॉच लॉन्च: फुल चार्ज पर चलेगी 15 दिन, इतनी है कीमत

Flipkart BBD में मची लूट: MacBook Air M2 पर मिल रही 25% की छूट; ₹22,000 तक एक्सचेंज ऑफर अलग से




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story