Flipkart BBD में मची लूट: MacBook Air M2 पर मिल रही 25% की छूट; ₹22,000 तक एक्सचेंज ऑफर अलग से

Apple MacBook Air M2
X

Apple MacBook Air M2 पर मिल रही सबसे बड़ी छूट।

Flipkart Big Billion Days सेल में Apple MacBook Air M2 पर 25% की भारी छूट मिल रही है। साथ ही ₹22,000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इन सभी डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे सिर्फ ₹45,000 से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Flipkart की Big Billion Days सेल ने धूम मचा रखी है। प्लेटफॉर्म पर एप्पल-सैमसंग जैसे टॉब ब्रांड के गैजेट्स-टैबलेट और स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। यदि आप लंबे समय से Apple MacBook Air M2 को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अब आपके पास सुनहरा मौका है।

यह मैकबुक इस समय 25% की भारी छूट के साथ उपलब्ध है, जो अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। यह लैपटॉप छात्रों, प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए परफेक्ट है। इसका स्लीक डिज़ाइन, शानदार डिस्प्ले और लगातार स्मूद परफॉर्मेंस इसे एक परफेक्ट चॉइस बनाते हैं। आइए अब इसके फीचर्स और ऑफर प्राइस के बारें में विस्तार से जानें।

Apple MacBook Air M2 का फ्लिपकार्ट ऑफर प्राइस

Flipkart पर अभी Apple MacBook Air M2 (8GB RAM, 256GB SSD, macOS Sequoia) सिर्फ ₹64,249 में उपलब्ध है, जो कि इसकी असली कीमत ₹85,900 से करीब 25% कम है। इसके अलावा बैंक ऑफ़र के ज़रिए आप और भी बचत कर सकते हैं।

अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card या SBI Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, तो ₹4,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। साथ ही, UPI ट्रांज़ैक्शन पर ₹1,000 की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।

पुराना डिवाइस एक्सचेंज बोनस

Flipkart पर एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके ₹22,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं (डिवाइस की स्थिति और मॉडल के अनुसार)। इसका मतलब है कि कुछ मामलों में MacBook Air M2 की इफेक्टिव कीमत ₹45,000 से भी कम हो सकती है।

Apple MacBook Air M2: फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन

MacBook Air हमेशा से पोर्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन रहा है। इसमें 13.6-इंच की Liquid Retina डिस्प्ले है, जो True Tone तकनीक के साथ आती है और शानदार ब्राइटनेस तथा कलर एक्युरेसी प्रदान करती है। इसका वजन सिर्फ 1.24 किलोग्राम है, जिससे यह बेहद हल्का और पोर्टेबल बन जाता है, जो छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए परफेक्ट है।

बैटरी लाइफ भी कमाल की है, यह 15 घंटे से अधिक चलती है, जिससे पूरे दिन क्लासेस, मीटिंग्स या ट्रैवल के दौरान चार्ज की चिंता नहीं रहती। परफॉर्मेंस के मामले में, Apple का M2 चिप शानदार स्पीड और ऊर्जा दक्षता का बेहतरीन संतुलन देता है। यह रोजमर्रा के कामों को सहजता से संभालता है, साथ ही फोटो एडिटिंग, हल्के वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग भी बिना किसी रुकावट के करता है। macOS और Apple इकोसिस्टम के साथ परफेक्ट इंटीग्रेशन – iPhone, iPad यूज़र्स के लिए एक्सपीरियंस और भी स्मूद।

ये भी पढ़िए...

Meta ने लॉन्च किया Vibes: अब AI बनाएगा आपके insta-Youtube जैसे Reels, वो भी बिना किसी मेहनत के

Amazon Sale: 60% छूट पर खरीदें धाकड़ Smart TV, ये रहे बेस्ट 5 ऑप्शन; तुरंत करें ऑर्डर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story