Redmi Pad 2 Pro हुआ लॉन्च: 12,000mAh बैटरी, Dolby साउंड के साथ मिलेगी 8GB रैम, जानिए कीमत

Redmi Pad 2 Pro
Redmi Pad 2 Pro Launched: रेडमी ने बुधवार को अपना नया टैबलेट Redmi Pad 2 Pro लॉन्च किया। यह टैबलेट एक पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है । पावर के लिए इसमें बड़ी 12,000mAh बैटरी दी गई है। डिवाइस में Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप भी मौजूद है। साथ ही इसमें 8GB तक रैम और 5जी कनेक्टविटी सपोर्ट भी मिलता है। आइए अब इसकी कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।
Redmi Pad 2 Pro की कीमत और उपलब्धता
Redmi Pad 2 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट (6GB + 128GB) की कीमत EUR 299.9 (लगभग ₹31,000) है। वहीं, टॉप वेरिएंट (8GB + 256GB, Matte Glass): EUR 379.9 (लगभग ₹40,000) है। इसके अलावा, 5G वेरिएंट की कीमत EUR 379.9 (लगभग ₹40,000) रखी गई है।यह टैबलेट Lavender Purple, Silver, और Graphite Gray रंगों में उपलब्ध होगा। इसके साथ कीबोर्ड और Redmi Smart Pen स्टाइलस का विकल्प भी उपलब्ध है। इसके कीबोर्ड की कीमत EUR 99.9 (लगभग ₹10,000) औऱ स्टाइलस की कीमत EUR 69.9 (लगभग ₹7,000) है।
Redmi Pad 2 Pro के स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट रेडमी पैड 2 प्रो में 12.1 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 2.5K (2,560x1,600 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 360Hz तक का टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है। कंपनी का दावा है कि इसे फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिला है।
यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 4 चिपसेट, एड्रेनो 810 GPU प्रोसेसर पर रन करता है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। रेडमी पैड 2 प्रो में क्वाड-स्पीकर सेटअप है, जिसमें दो स्पीकर ऊपर और दो नीचे की तरफ हैं, जो डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज ऑडियो और 300 प्रतिशत ऑडियो बूस्ट को सपोर्ट करता है।
रेडमी के नए टैबलेट में एक सपोर्टेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है, जिससे यूजर्स स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें एक 8MP सेंसर वाला सिंगल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें पीछे की तरफ एक एलईडी फ्लैश भी है। आगे की तरफ, इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रेडमी पैड 2 प्रो में 12,000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑनबोर्ड सेंसर की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास और हॉल सेंसर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें Google Gemini AI असिस्टेंट, Xiaomi HyperConnect और रेडमी पैड पेन स्टाइलस सपोर्ट भी है। रेडमी पैड 2 प्रो यूज़र्स को अपने फोन की स्क्रीन को सीधे टैबलेट पर मिरर करने की सुविधा भी देता है। यह 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। इसका माप 279.80x181.65x7.5 मिमी है तथा इसका वजन लगभग 610 ग्राम है।
ये भी पढ़िए...
आ गए AI पार्वड Earbuds: रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर के साथ मिलेगी 9 घंटे की बैटरी लाइफ; इतनी है कीमत
Samsung का धमाका ऑफर: टीवी खरीदने पर फ्री पाएं Soundbar; AC-फ्रिज ₹50,000 पर तक कैशबैक का मजा उठाएं
