Samsung का धमाका ऑफर: टीवी खरीदने पर फ्री पाएं Soundbar; AC-फ्रिज ₹50,000 पर तक कैशबैक का मजा उठाएं

samsung festive offers,
X

 samsung festive offers

Samsung सैमसंग ने भारत में दो बड़े फेस्टिव कैंपेन शुरू किए हैं। इसके तहत Vision AI टीवी और Bespoke AI होम अप्लांसेस पर धमाकेदार ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें 50000 हजार रुपए तक शानदार कैशबैक डील्स, एक्सटेंडेड वारंटी, फ्री प्रोडक्ट्स और फाइनेंस ऑप्शन शामिल हैं।

Samsung ने इस त्योहार सीजन में ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर्स लेकर आया है। अगर आप नया टीवी, फ्रिज-वॉशिंग मशीन खरीदने का सोच रहे हैं, तो अब आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल, Samsung सैमसंग ने भारत में दो बड़े फेस्टिव कैंपेन शुरू किए हैं। इसके तहत Vision AI टीवी और Bespoke AI होम अप्लांसेस पर धमाकेदार ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें 50000 हजार रुपए तक शानदार कैशबैक डील्स, एक्सटेंडेड वारंटी, फ्री प्रोडक्ट्स और फाइनेंस ऑप्शन शामिल हैं। चलिए अब बिना देरी किए जानें कैसे इन ऑफर्स का लाभ उठाएं।

Vision AI टीवी पर ‘Super Big Celebrations’ अभियान

इस ऑफर के तहत, Samsung ने फाइनेंस प्लान्स शुरू किए हैं जो सिर्फ 990 रुपये प्रति माह से लेकर 30 महीने तक चलेंगे। इसके साथ ही, ज़ीरो डाउन पेमेंट और नो कॉस्ट EMI के विकल्प भी मिलेंगे। कुछ बैंक कार्ड्स पर 20% तक कैशबैक का फायदा भी मिलेगा।

कुछ बड़े स्क्रीन मॉडल खरीदने पर ग्राहकों को Samsung साउंडबार (कीमत करीब 92,990 रुपये) या Vision AI टीवी (कीमत करीब 1,40,490 रुपये) मुफ्त में मिलेगा। पूरी टीवी रेंज, जो 55 इंच से 115 इंच तक है, तीन साल की वारंटी के साथ आती है। Vision AI टीवी में जेस्चर कंट्रोल, AI पिक्चर सुधार, जनरेटिव आर्ट वॉलपेपर और रियल-टाइम होम इनसाइट्स जैसे फीचर्स हैं। साथ ही, Samsung QLED टीवी रंग सटीकता और सुरक्षा के लिए सर्टिफाइड हैं।

Bespoke AI डिवाइसेस पर ‘Big Bespoke AI Festival’ कैंपेन

Samsung ने अपने डिजिटल उपकरणों पर भी त्योहारों के मौके पर खास ऑफर्स दिए हैं। फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर पर 50,000 रुपये तक का कैशबैक और 47% तक की छूट मिल रही है। खासकर Bespoke AI एयर कंडीशनर पर 21,000 रुपये तक की बचत के साथ GST में कमी, एक्सटेंडेड वारंटी और मुफ्त इंस्टॉलेशन का भी फायदा मिलेगा। साथ ही, कुछ माइक्रोवेव के साथ Borosil किट भी फ्री दी जा रही है।

फ्रिज और वॉशिंग मशीन डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी पर 20 साल की वारंटी के साथ आती हैं, जिससे ग्राहकों को लंबे समय तक भरोसा मिलता है। ये ऑफर्स अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत तक Samsung की वेबसाइट, बड़े ऑनलाइन स्टोर और रिटेल दुकानों पर उपलब्ध हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story