Nothing Phone 3 को मिला खास Essential Space अपडेट: मिलेंगे धांसू AI टूल्स और बहुत कुछ खास, देखें डिटेल

Nothing Phone 3 Gets Essential Space Update
X

Nothing Phone 3 Gets Essential Space Update

Nothing ने लेटेस्ट फ्लैगशिप Phone 3 के लिए एक शानदार सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जो इसके Essential Space फीचर को और ज्यादा स्मार्ट और काम का बना देता है। जिसमें Google Calendar इंटीग्रेशन, AI समरी, और स्मार्ट रिकॉर्डिंग जैसे धांसू फीचर्स शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Nothing ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Phone 3 के लिए एक शानदार सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जो इसके Essential Space फीचर को और ज्यादा स्मार्ट और काम का बना देता है। इस नए अपडेट में यूज़र्स को मिल रहे हैं AI बेस्ड टूल्स, जिनमें Google Calendar इंटीग्रेशन और रिकॉर्डिंग के बाद मिलने वाली ऑटोमैटिक AI समरी शामिल है।

इस फीचर की मदद से, अब आपकी टास्क लिस्ट सीधे Google कैलेंडर से सिंक हो जाएगी, जिससे टू-डू लिस्ट बनाना और टाइम मैनेजमेंट पहले से आसान हो जाएगा। वहीं, रिकॉर्डिंग के बाद ऐप खुद-ब-खुद बातचीत की एक संक्षिप्त समरी तैयार करेगा, जिसे आप एडिट भी कर सकते हैं और अलग-अलग फॉर्मेट में सेव या शेयर भी कर सकते हैं। यह अपडेट सीधे Google Play Store से आएगा, और Wi-Fi से कनेक्ट होते ही एक्टिव हो जाएगा, यानी किसी अलग सिस्टम अपडेट की जरूरत नहीं। इस फीचर के साथ Nothing Phone 3 अब एक असिस्टेंट से ज्यादा, एक असली प्रोडक्टिविटी पार्टनर बनता जा रहा है।

Recorder टूल में AI Summary और एडिटिंग का नया विकल्प
Essential Space के अंदर मौजूद Recorder टूल में भी अहम बदलाव किए गए हैं। अब जब आप कोई रिकॉर्डिंग करेंगे, तो ऐप उस बातचीत की AI जनरेटेड समरी बनाएगा। नई सुविधा के तहत अब यूजर्स इस समरी को एडिट कर सकते हैं, ताकि अगर AI ने कुछ पॉइंट मिस कर दिया हो तो उसे जोड़ या सुधार सकें। इसके अलावा, इन समरीज को अब इमेज, PDF या Markdown जैसे अलग-अलग फॉर्मेट में एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है, जिससे इन्हें शेयर करना और सेव करना और भी आसान हो गया है।

Essential Space: स्मार्ट लेकिन साइलेंट असिस्टेंट
Essential Space, Nothing के OS 3.5 का हिस्सा है और फिलहाल केवल Nothing Phone 3 में उपलब्ध है। यह सॉफ्टवेयर ऐसे स्मार्ट फीचर्स देता है जो ज़रूरत पड़ने पर सामने आते हैं और बाकी समय बैकग्राउंड में रहते हैं। नए अपडेट के साथ यह फीचर अब एक प्रोडक्टिविटी कंपेनियन बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, ना कि सिर्फ एक साधारण AI असिस्टेंट। आने वाले हफ्तों में ये नए Essential Space टूल्स Phone 3a और Phone 3a Pro जैसे मिड-रेंज डिवाइसेज़ में भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

विज्ञापन

Nothing Phone 3 की खास बातें
Essential Space अपडेट ऐसे समय में आया है जब Nothing Phone 3 को मार्केट में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह Nothing का पहला फ्लैगशिप फोन माना जा रहा है, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत ₹79,999 है। फोन में 6.67-इंच OLED डिस्प्ले है, जो हाई पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस है। इसमें 5,500mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग और पीछे की तरफ तीन 50MP कैमरे है, जिसमें एक पेरिस्कोप लेंस भी शामिल है। इसके अलावा, नया Glyph Matrix लाइटिंग सिस्टम, जिसमें करीब 500 माइक्रो-LEDs लगे हैं।

फोन के डिज़ाइन में भी कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे कि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान जलने वाली रेड लाइट, और एक सर्कुलर बैक बटन, जिससे Glyph Matrix को कंट्रोल किया जा सकता है। फोन का लुक अब भी ट्रांसपेरेंट है, लेकिन इस बार फंक्शनल एलिमेंट्स के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें कंपनी का नया TrueLens Engine 4 इमेज प्रोसेसिंग सिस्टम है, जो फोटो और वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़िए....

Redmi 15C की जल्द होगी ग्रैंड एंट्री: मिलेगा 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, सामने आई डिटेल

JBL का छोटू Horizon 3 स्पीकर: FM अलार्म और स्लीप साउंड्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने लॉन्च किए वाटरप्रूफ हेडफोन: 12 घंटे की बैटरी और Swim Mode के साथ, 5 मीटर पानी में भी करेंगे काम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन