Logo
election banner
Vivo T3 Launch Date In India: वीवो ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग टी 3 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। अब, लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो गई।

Vivo T3 Launch Date In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आधिकारिक तौर पुष्टि करते हुए बताया है कि वह 21 मार्च को भारत में अपने Vivo T3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। लॉन्च डेट की पुष्टि की के लिए कंपनी ने आगामी डिवाइस का इमेज भी पोस्ट किया है, जिससे स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा करता है। इस बीच जाने-माने टिप्सटर अभिषेक यादव ने स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा किया है। तो आइए अपकमिंग डिवाइस पर एक नजर डालते हैं।

Vivo T3 की भारत में कीमत
अभिषेक यादव ने एक्स पर जानकारी देते हुए जिक्र किया है कि भारत में Vivo T3 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए हो सकती है। संभावना है कि कंपनी इस फोन को अन्य वेरिएंट में भी पेश कर सकती है।

Vivo T3 के संभावित स्पेसिफिकेशन
टिप्स्टर के मुताबिक, Vivo T3 में 6.67 इंच FHD+ OLED display होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 394 PPI ऑफर करता है। डिवाइस को MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट से संचालित होने की संभावना है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Arm Mali G610 GPU के साथ संभवतः Android 14 पर काम करेगा।

यह भी पढ़ेंः इंफिनिक्स के नए आगामी फोन को मिला BIS सर्टिफिकेशन, जल्द हो सकता है लॉन्च

कैमरे के मामले में अपकमिंग वीवो टी 3 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का कैमरा शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP S5K3P9SP04-FGX9 फ्रंट कैमरा हो सकता है। डिवाइस को 5000mAh बैटरी और 44 watt चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है। वीवो का यह स्मार्टफोन 188 ग्राम भारी और 7.83mm पतला हो सकता है।

अन्य खासियतों में, Vivo T3 में 8 5G bands n1/n3/n5/n8/n28B/n40/n77/n78, Bluetooth version 5.3, WiFi 6, 5, Dual stereo speakers, IP54 rating, DT-Star2 Glass protection के साथ सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं होंगी।

5379487