Logo
Vivo T3 5G Launch Soon In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने T3 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च की योजना पर काम कर रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है।

Vivo T3 5G Launch Soon In India: वीवो भारतीय ग्राहकों के दिल को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन का विस्तार करते हुए वीवो वी 30 सीरीज (Vivo V30 Series) को लॉन्च किया, जिसमें Vivo V30 और Vivo 30 Pro स्मार्टफोन शामिल है। अब, ऐसा लगता है कि कंपनी भारतीय बाजार में एक और नए डिवाइस को लॉन्च करने का मन बना चुकी है। संभवतः यह अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो टी3 5जी होने वाला है और कंपनी के हालिया टीजर इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत देते हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि वीवो अपने टी 3 5जी स्मार्टफोन को भारत में इसी महीने यानी मार्च, 2024 में ही लॉन्च कर सकता है। आइए वीवो के अपकमिंग डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo T3 5G का टीजर जारी
टीजर से पुष्टि होता है कि Vivo T3 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, टीजर न तो डिवाइस का खुलासा करता है और न ही इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्रदान करता है। यह केवल पुष्टि करता है कि T3 को Vivo T2 5G की तरह ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से बेचा जाएगा।

आपको बता दें कि, अप्रैल 2023 में 18,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ Vivo T2 5G, स्नैपड्रैगन 695 से लैस आता है। कंपनी ने इसे iQOO Z7 Pro 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया था, जिसे अमेजन (Amazon) के माध्यम से बेचा गया था। साथ ही आपको ये भी बता दें कि 12 मार्च को भारतीय बाजार में iQOO Z9 5G का अनावरण होने वाला है, जो डाइमेंशन 7200 से लैस होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपकमिंग T3 5G, iQOO Z9 Pro का रीब्रांडेड या अपडेटेड वर्जन हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Poco X6 Neo का डिस्प्ले बना देगा दिवाना, वीडियो देखने में नहीं होगी परेशानी, टूटने की भी चिंता खत्म!

Vivo T3 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo T3 5G में 6.7 इंच AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले होगा जिसमें 1800 निट्स ब्राइटनेस होगी। D7200 संचालित डिवाइस में 8GB रैम, 128GB / 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज, 8GB वर्चुअल रैम और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। जबकि, फोटोग्राफी के लिए रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा होगा।

Xiaomi 14 vs iPhone 15: शाओमी ने लॉन्च किया नया 5G फोन, आईफोन 15 को दे रहा जबरदस्त टक्कर, जानें Comparison

Vivo T3 5G की भारत में कीमत
फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर टी 3 5जी की कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस भारतीय बाजार में 20,000 रुपए से कम कीमत पर लॉन्च हो सकता है। इसे क्रिस्टल फ्लेक और कॉस्मिक ब्लू शेड्स में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

CH Govt hbm ad
5379487