Refurbished Smartphones: इन 5 प्लेटफ़ॉर्म पर मिलते हैं चीपेस्ट प्रीमियम क्वालिटी वाले रिफर्बिश्ड फोन
अमेजन से लेकर कैशिफाई जैसे Platforms से सस्ते दाम में खऱीदें Refurbished’ Smartphones ।
अमेजन से लेकर कैशिफाई जैसे Platforms से सस्ते दाम में खऱीदें Refurbished’ Smartphones ।
अमेजन से लेकर कैशिफाई जैसे Platforms से सस्ते दाम में खऱीदें Refurbished’ Smartphones ।
अमेजन से लेकर कैशिफाई जैसे Platforms से सस्ते दाम में खऱीदें Refurbished’ Smartphones ।
अमेजन से लेकर कैशिफाई जैसे Platforms से सस्ते दाम में खऱीदें Refurbished’ Smartphones ।
अमेजन से लेकर कैशिफाई जैसे Platforms से सस्ते दाम में खऱीदें Refurbished’ Smartphones ।
Top 5 Platforms for ‘Refurbished’ Smartphones: इन दिनों रिफर्बिश्ड फोन का चलन काफी देखने को मिला है। लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो इसके बारें में नहीं जानते हैं। यदि आप भी इनमें से एक हैं तो ये आपके काम की खबर है। यहां हम आपको बताएंगे कि रिफर्बिश्ड फोन क्या होते हैं और आप इन फोन को किन बेस्ट ऑनलाइन प्लेफॉर्म से खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं रिफर्बिश्ड फोन के बारें में विस्तार से...
क्या होते हैं रिफर्बिश्ड फोन?
Refurbished वह फोन होते हैं जिन्हें यूजर्स द्वारा कुछ समय यूज करने के बाद, पसंद न आने या फिर फोन में कोई छोटी-मोटी समस्या होने के कारण फोन को बदल देते हैं। इन फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर वापिस किया जा सकता है। इसे वापिस करने के बाद कंपनी इन फोन में कमी को ठीक करके इन्हें वापस नया जैसा बना देती हैं। फिर इन्हें मार्केट में बेचा जाता है। इस तरह इन रिफर्बिश्ड फोन की खरीदारी होती हैं। ये फोन नॉर्मल फोन की तुलना में काफी सस्ती कीमत में मिलते हैं।
रिफर्बिश्ड फोन के जरिए यूजर्स बजट से अधिक खर्च किए बिना ही प्रीमियर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फोन का मजा वले सकते हैं। इस पूरी प्रोसेस से इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम होता है जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी कम करने में मदद मिलती हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन शॉपिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ऑप्शन लेकर हैं, जो आपको एक प्रीमियर क्वालिटी वाला फोन कम कीमत में दिलाने में मदद कर सकता है।
टॉप-5 रिफर्बिश्ड फोन खरीदने के प्लेटफॉर्म
कैशिफाई
कैशिफाई रिफर्बिश्ड फोन के लिए एक पसंदीदा प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को खरीदने और बेचने के काफी लोकप्रिय है। ऐसे में आप इस प्लेटफॉर्म की मदद से एक अच्छा फोन का चयन कर सकते हैं।
रिफिट ग्लोबल
रिफिट ग्लोबल का स्टार्टअप शार्क टैंक सीजन 3 में फंडिंग मिलने के बाद शुरु हुआ था। रिफिट रिफर्बिश्ड फोन खरीदने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता हैं, क्योंकि इसके फोन 47 पॉइंट्स से होकर गुजरते है और यह स्मार्टफोन्स पर 6 महीने की डोरस्टेप वारंटी भी प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म पर आप 70 प्रतिशत की भारी छूट के साथ फोन को खरीद सकते हैं।
अमेजन
अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लेटफॉर्म हैं। यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म के डिवाइसेज पर काफी भरोसा होता है। यह प्लेटफॉर्म भी आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। अमेजन सभी रिफर्बिश्ड फोन को काफी परीक्षण और निरीक्षण से करने के बाद मार्केट में बेचने के लिए पेश करता है।
कंट्रोल्ज
कंट्रोल्ज एक ग्रीन फ्यूचर स्टार्टअप है। यह कंपनी का मिशन हाई क्वालिटी वाले अपडेटेड डिवाइसेज के साथ कस्टमर्स को बढ़ावा देना है। इसके प्रत्येक फोन हाईटेक और पर्यावरण अनुकूल है।
क्रोमा
इन सभी प्लेटफ़ार्म के साथ क्रोमा भी रिफर्बिश्ड फोन को पेश करता है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर्स विभिन्न प्रकार की ब्रांडेड कंपनियों के फोन बजट कीमतों के साथ बेहतरीन क्वालिटी के साथ खरीद सकते हैं। इसलिए यह प्लेटफॉर्म भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ेः- iQOO 11 5G स्मार्टफोन फिर हुआ सस्ता: इस बार पूरे ₹22000 की गिरावट, फटाफट करें ऑर्डर; छूट न जाएं ऑफर






