Logo
Samsung Galaxy F55 Launch Price In India: सैमसंग 27 मई को भारतीय बाजार में Galaxy F55 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत सामने आ गई है।

Samsung Galaxy F55 Launch Price In India: सैमसंग 27 मई, 2024 को भारत में Galaxy F55 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसमें पावरफुल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी पैक के साथ हाई परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर है। इस बीच आधिकारिक  लॉन्च से पहले टिप्सटर अभिषेक यादव ने सैमसंग गैलेक्सी एफ 55 की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है।

Samsung Galaxy F55 की भारत में कीमत
टिप्सटर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एफ 55 भारत में कुल तीन वेरिएंट में आएगी, जिसमें बेस मॉडल- 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपए से शुरू होगी। जबकि, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹29,999 और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹32,999 होगी।

Samsung Galaxy F55 के स्पेसिफिकेशन
इस सैमसंग फोन में एक 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस है। Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ फोन Android 14 पर चलता है और इसे 4 साल के लिए एंड्रायड अपडेट और 5 साल के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेगा।

कैमरा के मामले में, फोन में रियर में 50MP OIS + 8MP उल्ट्रावाइड + 2MP मैक्रो कैमरा है और सेल्फी के लिए 50MP कैमरा है। डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस है, जिसे 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः Motorola का G04s फोन 30 मई को होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ स्टाइलिश लुक, लड़कियों को आएगा पसंद

अन्य खासियतों में आपको इस अपकमिंग सैमसंग फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, Knox सुरक्षा, IP67 रेटिंग, WiFi 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, NFC, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे अन्य ऑप्शन मिलेंगे। डिवाइस 7.8mm पतला और 180 ग्राम भारी होगा। यह लेदर बैक के साथ आने वाला सैमसंग का पहला फोन भी होगा।

हालांकि, ब्रांड ने Samsung Galaxy F55 की आधिकारिक कीमत और स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की नहीं की है। लेकिन कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर इमेज में जिक्र किया गया है कि अपकमिंग फोन की शुरुआती कीमत *₹2X,999 होगी। इससे संकेत मिलता है कि फोन संभवतः 27,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगा।

5379487