Logo
Samsung ‘Big League’ Sale: सैमसंग इंडिया ने अपने प्रीमियम बड़े स्क्रीन वाले TV पर शानदार ऑफर लेकर आया है। इसके तहत आपको 43 इंच का smart TV और साउंड बार फ्री मिलेगा।

Samsung ‘Big League’ Sale: सैमसंग इंडिया ने अपने प्रीमियम बड़े स्क्रीन वाले टेलीविज़नों पर बेहतरीन ऑफर्स के साथ एक नया प्रमोशनल कैंपेन लॉन्च किया है। इस अभियान का नाम है ‘Big League. Bigger Screen’, जो पूरे अप्रैल महीने चलेगा और आईपीएल क्रिकेट सीज़न के अनुरूप है। यह पहल क्रिकेट फैंस के देखने के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने के लिए शुरू की गई है।

इस सेल के तहत ग्राहक 43 इंच और उससे बड़े टेलीविज़न मॉडल्स पर बंपर छूट मिल रही है। साथ ही, Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, और OLED टीवी को जीतने का मौक भी मिल रहा है। आइए अब इस ऑफर के बारें में डिटेल से जानें।  

ये भी पढ़े-ः भारत में आज होगी धाकड़ 5G स्मार्टफोन की एंट्री: Redmi, Motorola या Acer में कौन मारेगा बाज़ी

फ्री टीवी और अन्य गिफ्ट्स जीतने का मौका
Samsung का यह कैंपेन 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इस दौरान ग्राहक ₹2,04,990 तक का सैमसंग टीवी या ₹99,990 तक का साउंडबार जीतने का मौका पा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को अतिरिक्त छूट के लिए 20% तक कैशबैक, ज़ीरो डाउन पेमेंट, और ₹2,990 से शुरू होने वाली EMI (जिसकी अवधि 30 महीने तक जा सकती है)  पा सकते हैं। 

किन मॉडल्स पर मिल रही छूट 
ये ऑफर्स सैमसंग के 43 इंच और उससे बड़े टेलीविज़न मॉडल्स पर मान्य हैं, जिनमें शामिल हैं। जैसे- Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED, और Crystal 4K UHD रेंज।

ये भी पढ़े-ः 7,200mAh बैटरी वाले Realme GT 7 के डिज़ाइन से उठा पर्दा: 23 मार्च को शानदार ब्लू, व्हाइट और ब्लैक शेड्स में होगा लॉन्च

AI-पावर्ड smart TV रेंज की खासियत  
Samsung Neo QLED 8K लाइनअप में NQ8 AI Gen2 प्रोसेसर है, जो 256 न्यूरल नेटवर्क्स के साथ अल्ट्रा-डिटेल्ड विज़ुअल्स और साउंड देता है — चाहे आप खेल देखें, गेम खेलें या ओटीटी कंटेंट।

Neo QLED 4K सीरीज़ में भी AI की ताकत है, और यह Pantone Validated डिस्प्ले के साथ आता है, जो असली रंगों को सही तरीके से दिखाता है। वहीं, OLED टीवी में एंटी-रिफ्लेक्शन पैनल, Real Depth Enhancer, और 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट है।इसके अलावा , UHD मॉडल्स में Dynamic Crystal Color और Motion Xcelerator जैसी तकनीकों के साथ शार्प और स्मूद विज़ुअल्स मिलते हैं।

सभी मॉडल्स में Dolby Atmos, Q-Symphony और Samsung Knox Security जैसी खूबियाँ शामिल हैं, जो एक सुरक्षित और इमर्सिव देखने का अनुभव देती हैं।

5379487