Logo
election banner
Realme Narzo 70 5G Launched: रियलमी ने भारत में अपने पावरफुल Narzo 70 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है।

Realme Narzo 70 5G Launched: मोबाइल कंपनी रियलमी ने अपने ग्राहको के लिए इंटरनल स्टोरेज जैसे धांसू फीचर्स के साथ Narzo 70 5G फोन लॉन्च किया है। अगर आपको अपने बजट के अंदर एक अच्छे फोन की तलाश हैं, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन फोन साबित होगा। इस फोन की बाजार में बिक्री 22 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी हैं। इसके अलावा आप Narzo 70 5G को आप ग्राहक ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। 

क्या है फोन की शुरूआती कीमत?
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपए है। इसमें आपको दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB मिल जाएगा। इस फोन में आपको 2 कलर ऑप्शन Glass Green और Glass Gold भी मिलेंगे।

ये ऑफर भी दे रही कंपनी
इस फोन की खरीदारी पर कंपनी आपको बैंक ऑफर भी दे रही है। यदि आप HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं, तो 2000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। यानी कि आप Realme Narzo 70 Pro 5G (8GB+128GB) स्मार्टफोन को 18,999 रुपए में और Realme Narzo 70 Pro 5G (8GB+256GB) को 19,999 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक, डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा

फोन के फीचर्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट औऱ 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः POCO C61 की भारत में सेल शुरू, कीमत मात्र ₹6,999

कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हैं। इसमें 50MP का मेन यानी बैकसाइड कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस कैमरा दिया गया हैं। साथ ही इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन Dimensity 7050 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में USB Type-C पोर्ट मिलेगा। 

5379487