Logo
election banner
POCO M6 Pro 5G Available With Huge Discount: इसी साल जनवरी में लॉन्च हुए पोको का धांसू स्मार्टफोन POCO M6 Pro 5G की कीमत कम हो गई है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर 6 हजार रुपए सस्ते में लिस्ट किया गया है।

POCO M6 Pro 5G Available With Huge Discount: 10 हजार रुपए की रेंज में एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए पोको का एम 6 प्रो 5जी अच्छा विकल्प हो सकता है। कंपनी ने इस फोन को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया है, जो इस दौरान फ्लिपकार्ट पर भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। पोको का यह स्मार्टफोन 4GB/6Gb/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। लेकिन हम यहां इसके 6GB+128GB वेरिएंट की बात कर रहे हैं। तो आइए ऑफर्स और इस फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

POCO M6 Pro 5G को सस्ते में ले जाएं घर
पोको एम 6 प्रो 5जी के 6GB+128GB वेरिएंट को इस दौरान फ्लिपकार्ट पर 6,000 रुपए की फ्लैट डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपए में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही अगर आप इस फोन को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो इसे 1,834 रुपए प्रति महीने की शुरुआती नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, Flipkart Axis Bank Card पर 5 फीसदी कैशबैक का भी लाभ उठाया जा सकता है।

POCO M6 Pro 5G
POCO M6 Pro 5G Price In India

डिवाइस पर 8,600 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। हालांकि, आपको पता होना चाहिए एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन, एरिया और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करती है। इसलिए सलाह है कि डिवाइस को ऑर्डर करने से पहले फ्लिपकार्ट की साइट से ऑफर की पूरी जानकारी जरूर ले लें। अब, आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले चिपसेट का खुलासा, वीवो का नया फोन जीत लेगा दिल, हर मामले में बेस्ट ​​​​​

ऐसे हैं POCO M6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 Processor द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.79 इंच बड़ी स्क्रीन है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन और 550nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए POCO M6 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने वाला 5000 mAh की पावरफुल बैटरी है।

5379487