सेकंड हैंड iPhone खरीदना है? : तो जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान 

Planning to buy second-hand or refurbished iPhone? check these 5 things to stay safe
X
सेकंड हैंड iPhone खरीदना है? : तो जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान।
Apple iphone Tips:अगर आप सेकंड हैंड या रिफर्बिश्ड iPhone खरीदने का सोच रहे हैं, तो इन 5 जरूरी चीज़ों को जरूर चेक करें वरना आपका पैसा और डेटा दोनों खतरे में पड़ सकते हैं। 

Apple iphone Tips: एप्पल के iPhone का शौक तो बहुत लोगों को होता है, लेकिन उसकी कीमत हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठती। ऐसे में सेकंड हैंड या रिफर्बिश्ड iPhone खरीदना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे, अगर खरीदते वक्त कुछ जरूरी बातें नहीं जांची गईं, तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। अगर आप भी एक पुराना iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन 5 जरूरी चीज़ों को जरूर चेक करें, वरना आपका पैसा और डेटा दोनों खतरे में पड़ सकते हैं।

1. भरोसेमंद सेलर से ही खरीदें
ऑनलाइन कई सस्ते ऑफर मिलते हैं, लेकिन धोखाधड़ी का खतरा भी उतना ही होता है। Amazon, BestBuy या किसी भरोसेमंद रिफर्बिश्ड प्लेटफॉर्म से ही खरीदें। कस्टमर रिव्यू जरूर पढ़ें, रिटर्न पॉलिसी देखें और "बहुत ज्यादा सस्ते" ऑफर से सावधान रहें।

ये भी पढ़े-ः खुशखबरी! WhatsApp Web में आया नया फीचर, अब बिना ऐप इंस्टॉल किए कर पाएंगे वीडियो कॉल

2. बैटरी हेल्थ जरूर जांचें
अधिकतर सेकंड हैंड iPhone पुरानी बैटरी के साथ आते हैं। हालांकि Apple द्वारा सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड फोनों में नई बैटरी और नया बाहरी कवर दिया जाता है, साथ ही एक साल की वारंटी और चार्जिंग केबल भी मिलती है। अन्य विक्रेताओं के मामले में बैटरी की स्थिति जानना जरूरी है।

3. फोन की क्वालिटी और ग्रेडिंग सिस्टम समझें
हर प्लेटफॉर्म अपने हिसाब से फोन को ग्रेड देता है (जैसे - A, B, C ग्रेड)। इसे ध्यान से पढ़ें और जानें कि फोन कितना इस्तेमाल हुआ है और उसकी स्थिति कैसी है।

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy A55 पर तगड़ी डील: 17 हजार की छूट के साथ फ्री मिल रहा 25W अडैप्टर, Amazon पर टूट पड़े ग्राहक

4. बहुत पुराने मॉडल को खरीदने से बचें
यदि आप पुराना आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो कोशिश करें कि ऐसा iPhone लें जो अधिकतम 3 जनरेशन पुराना हो। साथ ही, 5-6 साल से ज्यादा पुराने मॉडल को लेने से बचें, क्योंकि उसमें नए iOS अपडेट मिलना बंद हो सकते हैं।

5. फोन में पानी का नुकसान तो नहीं हुआ?
iPhone में पानी से नुकसान का पता लगाने के लिए SIM ट्रे के पास 'Liquid Contact Indicator' (LCI) होता है। यह पानी लगने पर लाल हो जाता है। टॉर्च की मदद से इसे चेक करें। अगर यह सफेद या सिल्वर है तो फोन पानी में नहीं भीगा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story