Samsung Galaxy A55 पर तगड़ी डील: 17 हजार की छूट के साथ फ्री मिल रहा 25W अडैप्टर, Amazon पर टूट पड़े ग्राहक

Samsung Galaxy A55 Price Cut: अगर आप एक प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपके लिए शानदार मौका है। Samsung का शानदार Galaxy A55 स्मार्टफोन, जो अपने 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, दमदार प्रोसेसर और सॉलिड बिल्ड के लिए जाना जाता है, अब Amazon की समर सेल में जबरदस्त छूट के साथ मिल रहा है। इस दौरान आप इस फोन को पूरे 17 हजार की भारी बचत के साथ खरीद सकते हैं। खास बात है कि इसके साथ में आपको 999 रुपए का 25W का अडैप्टर फ्री दिया जा रहा है।
इस डील के साथ यह फोन अधिक किफायती और आकर्षक बन जाता है, जिसके चलते ग्राहक इस फोन को धड़ाधड़ ऑर्डर कर रहे हैं। इसलिए आप भी बिना देरी किए तुरंत फोन को ऑर्डर कर लें।
Samsung Galaxy A55 पर मिल रही है धमाकेदार छूट
Samsung Galaxy A55 अब Amazon पर 37% की भारी छूट के साथ सिर्फ ₹26,999 में उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत ₹42,999 है। यह कीमत सभी टैक्स शामिल करके है। EMI विकल्प की बात करें तो इसकी शुरुआत ₹1,309 प्रति माह से होती है, साथ ही No Cost EMI की सुविधा भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़े-ः Flipkart सेल में मची लूट: 7 हजार से कम में मिल रहे Bajaj कूलर, गर्मी में कंबल ओढ़ने पर कर देंगे मजबूर
अतिरिक्त छूट और ऑफ़र्स
ग्राहक अतिरिक्त ₹1,000 की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जो एक कूपन के रूप में उपलब्ध है। हालांकि यह लिमिटेड टाइम ऑफर है ,जिसका लाभ सिर्फ 10 मई तक ही उठाया जा सकता है। इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स, HDFC बैंक डेबिट कार्ड्स और Amazon Pay Later के जरिए खरीदारी करने पर ₹2,710 तक की EMI इंटरेस्ट बचत भी मिल सकती है।
कैशबैक और पार्टनर ऑफ़र
अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको ₹809 तक का कैशबैक Amazon Pay बैलेंस के रूप में मिल सकता है। साथ ही, Clicktech Retail Private Ltd. की ओर से एक खास ऑफर के तहत, हर Samsung Galaxy A55 5G की खरीद पर एक Samsung 25W ट्रैवल एडॉप्टर फ्री दिया जा रहा है। इसकी कीमत 999 रुपए है।
Samsung Galaxy A55 में क्या है खास?
Samsung Galaxy A55 में 6.6 इंच (16.83 सेंटीमीटर) का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2340x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 389 PPI और Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP मेन वाइड कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड और 5MP मैक्रो कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन Ultra HD 4K वीडियो रिकॉर्डिंग @30fps को सपोर्ट करता है।
डिवाइस Android 14 पर आधारित One UI 6.1 पर चलता है और इसमें 4nm Exynos 1480 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2.75GHz + 2GHz) दिया गया है। 5000mAh की बड़ी बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Galaxy A55 में 4 साल तक Android OS अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं। साथ ही, डिवाइस पर 1 साल और इन-बॉक्स एक्सेसरीज़ पर 6 महीने की वारंटी भी दी जाती है।
