OnePlus 13: IP68/IP69 रेटिंग, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर सहित प्रमुख फीचर्स का खुलासा, जल्द होगा लॉन्च

OnePlus 13: वनप्लस अपने नए OnePlus 13 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इस बीच आगामी डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।;

Update:2024-10-29 17:02 IST
OnePlus 13OnePlus 13
  • whatsapp icon

OnePlus 13: वनप्लस ने अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 के कुछ खास फीचर्स की झलक साझा की है। लॉन्च से पहले आए इन टीजर्स ने इस फोन की वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग, सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और लंबी बैटरी लाइफ जैसी खूबियों का खुलासा किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

OnePlus 13 में क्या होगा खास?
वनप्लस 13 के टीजर्स से इसकी IP68 और IP69 रेटिंग की पुष्टि हुई है, जो इसे वाटर और डस्ट से सुरक्षा प्रदान करती है। IP68 रेटिंग यह दर्शाती है कि फोन पूरी तरह से धूल से सुरक्षित है और पानी में डूबने पर भी सुरक्षित रह सकता है। वहीं, IP69 रेटिंग दर्शाती है कि यह हाई प्रेशर वाले पानी की धार और स्टीम क्लीनिंग को भी सह सकता है।

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा
OnePlus 13 में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर शामिल किया गया है, जो फोन की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाता है। कंपनी के अनुसार, यह सेंसर 35 प्रतिशत फास्ट स्पीड से काम करेगा और ग्रीस, पसीना या गंदगी के बावजूद उंगलियों के निशान को आसानी से पढ़ सकता है।

शानदार बैटरी बैकअप
इस फोन की बैटरी लाइफ को लेकर भी कई दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। कंपनी ने बताया कि 3 घंटे के लाइट बैटरी टेस्ट में यह फोन टॉप पर रहा, और इसके बाद भी बैटरी में लगभग 76 प्रतिशत चार्ज बचा था। वहीं, 6 घंटे के हैवी बैटरी टेस्ट में यह दूसरे स्थान पर रहा, जिसमें इसकी बैटरी में 22 प्रतिशत चार्ज बाकी था।

कंपनी के अनुसार, OnePlus 13 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसके चलते यह अधिक समय तक फोन को ऑनर रखेगा। एक्सट्रीम टेस्ट में यह डिवाइस पूरे 8 घंटे और 4 मिनट तक चला, जो कि किसी भी फ्लैगशिप डिवाइस के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Similar News