Reliance AGM 2024: 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज से Jio Brain तक, इवेंट में हुई कई बड़ी घोषणाएं

Reliance AGM 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार, 29 अगस्त को अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन किया। इस इवेंट में RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के विभिन्न व्यवसायों, जैसे ऊर्जा और मनोरंजन, को लेकर बात की। मुकेश अंबानी ने रिलायंस को एक "डीप टेक" कंपनी बताया और कहा कि कंपनी ने अपने हर व्यवसाय में नए टेक्नोलॉजी को जोड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रिलायंस ने अपने सभी व्यवसायों के लिए AI-नेशनल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की है।
Jio mobile services
मुकेश अंबानी ने बताया कि आज दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा टैरिफ रिलायंस के नेटवर्क पर यूज होता है और यह डेटा को वैश्विक औसत कीमत के 1/4 हिस्से में प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जियो यूजर्स प्रति माह औसतन 30GB डेटा का इस्तेमाल करते हैं, जो डेटा ट्रैफिक में 33 प्रतिशत की वृद्धि है। जियो का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से कंपनी की तकनीक द्वारा संचालित है, और देश के 85 प्रतिशत 5G रेडियो सेल्स जियो के हैं, जो 13 करोड़ से अधिक यूजर्स को सर्विस प्रदान कर रहे हैं।
2G फोन से भी कम होगी 4G फोन की कीमत
इस बैठक के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो भारत एंट्री लेवल 4G फोन की कीमत 2G फोन से भी कम होगी। उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस का लक्ष्य JioAirFiber के जरिए 10 करोड़ होम ब्रॉडबैंड ग्राहकों को जोड़ना और 2 करोड़ छोटे व्यवसायों को सर्विस प्रदान करना है।
यह भी पढ़ें: Motorola चुपके से लॉन्च किया Edge 50 Neo स्मार्टफोन, 12GB रैम, OLED डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Jio Brain
मुकेश अंबानी ने अपने ऑपरेशन्स में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के महत्व पर भी बात की और जियो ब्रेन की घोषणा की। जियो ब्रेन एक AI टूल्स का सुइट है जो विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है।
अंबानी ने कहा, "जियो ब्रेन हमें जियो के हर हिस्से में AI को तेजी से इंटीग्रेट करने में सक्षम बनाता है। हम जियो ब्रेन का उपयोग करके रिलायंस की अन्य ऑपरेटिंग कंपनियों में भी AI के तेजी से इंटीग्रेशन के लिए काम कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: Beats के 3 धांसू ऑडियो डिवाइस लॉन्च: 50 घंटे तक की बैटरी के साथ टच जेस्चर कंट्रोल की सुविधा; देखें कीमत
Jio AI Cloud
अंबानी ने जियो AI क्लाउड वेलकम ऑफर की भी घोषणा की, जिसमें हर यूजर को 100GB क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए इस साल दिवाली से उपलब्ध होगी।
