Logo
election banner
Motorola Edge 50 Pro Launch Price In India: मोटोरोला 3 अप्रैल को पावरफुल एज 50 प्रो को स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस बीच लॉन्च से ठीक पहले इसकी कीमत लीक हो गई।

Motorola Edge 50 Pro Launch Price In India: मोटोरोला 3 अप्रैल को अपने पावरफुल एज 50 प्रो को स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने पहले ही इस फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की पुष्टि कर दी है। अब, एक लीक में मोटोरोला एज 50 प्रो की कीमत और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का खुलासा हुआ है।

हालांकि, भारत में लॉन्च से पहले मोटोरोला इस फोन को वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है। यह लीक एक इटालियन विक्रेता की ओर से आया है, जिसमें डिवाइस के रेंडर और वैश्विक कीमत सहित अन्य विवरण का खुलासा किया गया है।

Motorola Edge 50 Pro की भारत में कीमत
टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार, मोटोरोला एज 50 प्रो सिंगल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज विकल्प में आएगा, जिसकी कीमत 44,999 रुपए होगी। ऑफर्स के साथ फोन 39,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः OPPO का पावरफुल F25 Pro 5G स्मार्टफोन 5000 रुपए हुआ सस्ता, मौका न गवाएं, जल्द यहां से करें ऑर्डर

कहा जा रहा है कि यह लैवेंडर पर्पल, पर्ल व्हाइट और ब्लैक एक्लिप्स कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, टिपस्टर योगेश बरार का कहना है कि एज प्रो 50 50,000 रुपए के सेगमेंट में आएगा। आधिकारिक लॉन्च के बाद फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसलिए आधिकारिक कीमत की जानकारी के लिए लॉन्च तक इंतजार करना चाहिए।

Motorola Edge 50 Pro: वैश्विक बाजारों के लिए कीमत लीक
लीक के मुताबिक, 12GB और 512GB स्टोरेज वाला डिवाइस ग्लोबल मार्केट में 864 यूरो में उपलब्ध होगा और इसके ब्लैक वैरिएंट के लिए आधिकारिक मार्केटिंग रंग को ब्लैक ब्यूटी कहा जाएगा!

यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले Realme GT Neo 6 SE का डिजाइन आया सामने, तीन कैमरे से होगा लैस

Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि मोटोरोला एज 50 प्रो दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें 6.7 इंच, 144 हर्ट्ज, 1.5k ट्रू कलर डिस्प्ले होगा। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स होगी। यह सिलिकॉन वेगन लेदर डिजाइन के साथ आएगा।

यह भी पढ़ेंः BIS डेटाबेस पर दिखे Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G, जल्द लॉन्च की उम्मीद

यह एंड्रॉयड 14 के साथ प्री इंस्टॉल आएगा और इसे तीन एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। यह पुष्टि की गई है कि एज 50 प्रो में तीन कैमरे होंगे, जिसमें 30X हाइब्रिड जूम वाला टेलीफोटो कैमरा, 13MP मैक्रो कैमरा और 50MP मेन कैमरा शामिल होगा।

jindal steel
5379487