Logo
election banner
LG monitors: एलजी ने भारतीय बाजार में एक साथ तीन मॉनिटर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन मॉनिटर्स की शुरुआती कीमत मात्र 6,299 रुपए रखी है। यहां इनके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताया गया है।

LG monitors: एलजी ने आकर्षक छूट की पेशकश करते हुए अमेजन इंडिया पर फुल एचडी मॉनिटर की अपनी लेटेस्ट रेंज लॉन्च की है। लाइनअप में तीन मॉडलः LG 22MR410, 24MR400, और 27MR400 शामिल हैं। इन मॉनिटर की शुरुआती कीमत मात्र 6,299 रुपए है। आइए एलजी की नई सीरीज मॉनिटर की खासियतें और कीमत के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

LG 22MR410, 24MR400 और 27MR400 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सबसे पहले LG 22MR410 मॉनिटर की बात करें, तो इसमें 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 100Hz रिफ्रेश रेट वाला 21.5 इंच का फुल एचडी VA डिस्प्ले है। यह ऑनस्क्रीन कंट्रोल के साथ रीडर मोड और फ्लिकर सेफ जैसे ऑप्शन प्रदान करता है।

दूसरी ओर, LG 24MR400 मॉनिटर में 23.8-इंच IPS फुल HD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 100 Hz है। इसमें रीडर मोड और फ्लिकर सेफ के साथ डायनेमिक एक्शन सिंक और ब्लैक स्टेबलाइजर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, यह ऑनस्क्रीन कंट्रोल और एक ऑडियो इनपुट स्विच ऑफर करता है।

यह भी पढ़ेंः Reliance Digital Sale में सबसे सस्ता क्या- मोबाइल, टीवी, एसी, कूलर या किचन आइटम्स? यहां जानें किसमें कितनी छूट

लाइनअप के टॉप मॉडल LG 27MR400 मॉनिटर की बात करें, तो कंपनी ने इसमें के लिए, इसमें 27 इंच का IPS फुल एचडी डिस्प्ले देती है, जो 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 100Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें ऑनस्क्रीन कंट्रोल और ब्लैक स्टेबलाइजर के साथ रीडर मोड और फ्लिकर सेफ जैसे ऑप्शन शामिल हैं। ये सभी मॉनिटर AMD FreeSyncTM तकनीक से लैस हैं।

LG 22MR410, 24MR400, और 27MR400 की कीमत और ऑफर
बेस मॉडल LG 22MR410 की कीमत 6,299 रुपए से शुरू होती है, जबकि LG 24MR400 और LG 27MR400 की कीमत क्रमशः 7,999 रुपए और 10,999 रुपए है। इसके अलावा, इच्छुक ग्राहक नए एलजी मॉनिटर को 305 रुपए प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

5379487