Logo
शुक्रवार, 20 दिसंबर से Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। यह डिवाइस डुअल डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के साथ आता है। साथ ही इसकी कीमत भी कम रखी गई है।

Lava Blaze Duo 5G goes on sale: लावा ने इस सप्ताह की शुरुआत में डुअल डिस्प्ले फोन- ब्लेज डुओ को लॉन्च किया। शुक्रवार, 20 दिसंबर से यह फोन कई लॉन्च ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया। इस फोन में शानदार कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी जैसी अन्य एडवांस फीचर्स हैं। आइए इसकी कीमत, ऑफर और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Lava Blaze Duo 5G goes on sale: कीमत और उपलब्धता
लावा ब्लेज डुओ 5G सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट कलर्स में आता है और इसकी कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 16,999 रुपए है। इसका टॉप मॉडल- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। यह अब ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon.in से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

लॉन्च ऑफर
ग्राहकों को 20 से 22 दिसंबर 2024 तक HDFC बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 2000 रुपए की तत्काल छूट मिलेगी, इसलिए फोन की प्रभावी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है।

Lava Blaze Duo 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
यह स्मार्टफोन 6.67-इंच (1080 x 2400 पिक्सल) FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 1.58-इंच (228x 460 पिक्सल) सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो यूजर्स को कई कार्य करने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें: Vivo Y29 5G की भारतीय कीमत लीक, 5,500mAh बैटरी के साथ जल्द दे सकता है दस्तक

कैमरा सेटअप
लावा ब्लेज डुओ 5जी में फोटोग्राफी के लिए सोनी सेंसर के साथ 64MP मेन कैमरा, f/2.4 अपर्चर, LED फ्लैश के साथ 2MP सेकेंडरी मैक्रो कैमरा है। इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है, जिससे आप शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।

फोन को पावर देने वाला 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP64 रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: पोको का किफायती 5G स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, देखें Offer

ऑक्टा कोर (2 x 2.5GHz Cortex-A78 + 6 x 2GHz Cortex-A55 CPUs) IMG BXM-8-256 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 6nm प्रोसेसर द्वारा संचालित यह फोन 6GB / 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, इस फोन में डुअल सिम (नैनो + नैनो) का सपोर्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.4, ऑडियो स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स शामिल हैं। फोन का डायमेंशन: 162.4×73.85×8.45mm और वजन: 186 ग्राम है।

jindal steel jindal logo
5379487