Logo
election banner
लावा ने कम बजट में बेहतरीन खूबियों वाला फोन लॉन्च कर दिया है। फोन में AI वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mAh की बैटरी से लैस है।

भारतीय टेक कंपनी लावा ने अपना बजट सेगमेंट फोन Lava 02 को आज लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे बड़ी खूबियां 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन को Imperial Green, Majestic Purple और Royal Gold कलर में लॉन्च किया गया। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जानिए। 

Lava 02 कीमत और उपलब्धता 
Lava 02 स्मार्टफोन को 7,999 रुपए में लॉन्च किया गया। फोन सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया। 27 मार्च से बुकिंग शुरू हो जाएगी। डिवाइस और लावा ई-स्टोर से लिया जा सकेगा। जैसा कि पहले बताया इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। फोन प्रीमियम AG ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया गया। 

इसे भी पढ़ें : Snapdragon 8s Gen 3 SoC के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Civi 4 Pro, 32MP का सेल्फी कैमरा; जानें फीचर्स और कीमत 

Lava 02 के स्पेसिफिकेशन 
फोन में ऑक्टाकोर UNISOC T616 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 8GB रैम और UFS 2.2 128GB स्टोरेज से जोड़ा गया है। 
इसमें 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz का रिफ्रेश रेट और पंच होल कटआउट डिजाइन के साथ आती है। इसका रिजॉल्यूशन 720*1600 पिक्सल का है। फोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 18W को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है। जबकि मोबाइल वेनिला एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। 

फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें LED फ्लैश के साथ प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल AI शूटर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 4G, WiFi 5 802, ब्लूटूथ 5.0 और GPS मिलता है। 

5379487