भारत में JioHotstar लॉन्च: मात्र ₹149 में 3 महीने तक देख पाएंगे क्रिकेट, TV शो और हॉलीवुड फिल्में, देखें विशेषताएं

JioHotstar Launch in INDIA: JioCinema और Disney+ Hotstar ने मिलकर आज (14 फरवरी) को भारत में एक नया OTT प्लेटफ़ॉर्म, JioHotstar लॉन्च किया है। यह नया प्लेटफ़ॉर्म JioStar के तहत विकसित किया गया है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी का संयुक्त उद्यम है। इस मर्जर से भारतीय यूजर्स को दो सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स की सेवाएं जैसे- स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और कंटेंट लाइब्रेरी, एक ही जगह मिलेंगी।
साथ ही यह OTT प्लेटफ़ॉर्म भारतीय उपभोक्ताओं के लिए और भी आकर्षक और विविध प्रकार के कंटेंट ऑप्शन प्रदान करेगा। यहां हम इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म की विशेषताएं और नए प्लान के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
नई सुविधाएँ और कंटेंट:
JioHotstar में 3 लाख घंटे से अधिक की मनोरंजन सामग्री, हॉलीवुड फिल्मों और सीरीज़, प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट्स जैसे IPL, WPL, ICC इवेंट्स, और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलों का प्रसारण होगा। प्लेटफ़ॉर्म पर NBCUniversal Peacock, Warner Bros, Discovery, HBO, और Paramount जैसे वैश्विक स्टूडियो का कंटेंट भी मिलेगा। दिलचस्प बात है कि यूजर्स को इस प्लेटफ़ॉर्म पर 19 से अधिक भाषाओं में स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, JioHotstar भारत में एकमात्र ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बन गया है, जो एक ही स्थान पर इन स्टूडियो का कंटेंट पेश करता है।
नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स:
JioHotstar ने अपने यूज़र्स के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स का ऐलान किया है। मौजूदा Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर्स के वर्तमान प्लान्स में कोई बदलाव नहीं होगा। JioHotstar के नए प्लान्स की कीमत ₹149 प्रति तिमाही (मोबाइल), ₹299 प्रति तिमाही (सुपर प्लान) और ₹349 प्रति तिमाही (प्रीमियम, ऐड-फ्री) होगी। JioCinema के प्रीमियम यूज़र्स को उनकी शेष सब्सक्रिप्शन अवधि के लिए JioHotstar प्रीमियम में अपग्रेड किया जाएगा।
AI सुविधाएँ:
JioHotstar ने स्ट्रीमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कई एडवांस सुविधाएँ भी पेश की हैं, जिनमें 4K स्ट्रीमिंग, AI-पावर्ड इनसाइट्स, रियल-टाइम स्टेट्स ओवरले, मल्टी-एंगल व्यूइंग और स्पेशल इंटरेस्ट फीड्स शामिल हैं। प्लेटफ़ॉर्म ने "Sparks" नामक एक नई पहल भी शुरू की है, जिसका उद्देश्य भारत के शीर्ष डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को बढ़ावा देना है।
