Logo
election banner
iQOO Neo 10 Series : आइकू अपने नया Z सीरीज स्मार्ट अप्रैल में लॉन्च कर देगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर रहेगा।

iQOO Neo 10 Series : iQOO ने अप्रैल में अपने घरेलू बाजार चीन में एक नया Z सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है। Z9 सीरीज से संबंधित यह नया डिवाइस हाल ही में लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा, जो मूल रूप से फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 का कट-डाउन वर्जन है। ऐसा कहा जा रहा है कि टिपस्टर DCS ने खुलासा किया है कि आइकू भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3-क्लैड मिड-रेंज डिवाइस को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो संभवतः iQOO Neo 10 सीरीज से संबंधित होगा।

टिपस्टर DCS के अनुसार, ये नया फोन iQOO Neo 10 या Neo 10 Pro होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा। हालांकि यह फ्लैगशिप चिप पेश करने वाला पहला मिड-रेंजर नहीं होगा, क्योंकि Redmi K70 Pro पहले से मौजूद है, फिर भी यह K70 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है। 

टिपस्टर का दावा है कि नया डिवाइस 144Hz डिस्प्ले 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें फ़्लिकर रिडक्शन तकनीक के साथ 8T LTPO पैनल का उपयोग किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : होली पर सैमसंग का खास गिफ्ट : यूजर के लिए रैम प्लस फीचर वाला फोन सिर्फ 7,198 रुपए

कहा जाता है कि फोन में 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक के अलावा 50MP डुअल कैमरा सिस्टम भी है। डीसीएस का यह भी दावा है कि डिवाइस में ग्लास या वेगन लेदर फिनिश के साथ मेटल मिड-फ्रेम होगा। iQOO Neo 10 सीरीज और K70 Pro के बीच विवाद का मुख्य मुद्दा संभवतः कीमत को लेकर होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। इसके साथ ही 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। टिपस्टर दावा करता है कि फोन में ग्लास या वेगन लेदर फिनिश के साथ मेटल मिड फ्रेम होगी।  iQOO Neo 10 सीरीज और K70 Pro  में कीमत को लेकर मुकाबला होगा। जबकि Redmi K70 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर है। यह CNY 3,299 (~$456) कीमत में लॉन्च हुआ था। वहीं, iQOO Neo 9 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है। यह CNY 2,299 (~$318) कीमत पर लॉन्च किया गया था। फ्लैगशिप चिप के साथ इसकी कीमत बढ़ना बिलकुल तय है। 

5379487