होली पर सैमसंग का खास गिफ्ट : यूजर के लिए रैम प्लस फीचर वाला फोन सिर्फ 7,198 रुपए

Samsung Galaxy M04
X
फ्लिपकार्ट पर होली ऑफर के तहत Samsung Galaxy M04 पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy M04 को खरीदने पर होली ऑफर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है।  

Flipkart Summer Festive Days : इस होली फ्लिपकार्ट आपके लिए सैमसंग के फोन पर जबरदस्त छूट लेकर आया है। होली पर आप सैमसंग का बजट सेगमेंट फोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy M04 को खरीदने का मन बना लीजिए। यह फोन समर फेस्टिव ऑफर के तहत सिर्फ 7,198 रुपए में मिल रहा है।

फोन अच्छे स्पेसिफिकेशन से लैस है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन पर 10 प्रतिशत का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदी करने पर आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल जाएगा। वहीं, इस फोन की EMI सिर्फ 257 रुपए से शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें : अगले हफ्ते लॉन्च होगा POCO C61, 10 हजार से कम होगी कीमत, यहां जानें स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन-फीचर्स में भी कम नहीं
फोन के डिस्प्ले में 6.5 इंच HD+ LCD पैनल वाला है। इसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 720*1600 है। फोन में रैम प्लस फीचर के साथ 8 GB की रैम दे रही है। 64 जीबी स्टोरेज के बाद इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट ऑफर कर रही है। रियर में 13MP+2MP कैमरे दिए गए हैं। इसकी 5000mAh की बैटरी 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इसे कंपनी 2 साल तक अपग्रेड करेगी। इसमें दो कलर ऑप्शन डार्क ब्लू और लाइट ग्रीन दिए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story