Voter Slip: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, ऐसे डाउनलोड करें वोटर स्लिप 

Voter Slip
X
Voter Slip
Voter Slip: देश में लोकसभा चुनाव चुनाव शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग ने रजिस्टर्ड वोटर्स को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (VIS) भेजना शुरू कर दिया है। यदि आपको वोटर स्लिप नहीं मिली तो आप इसे वोटर हेल्पलाइन ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

How to Download Voter Slip: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। चुनाव में काम करने वाले कर्मचारी रजिस्टर्ड वोटर्स वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (VIS) बांट रहे हैं। वोटर स्लिप में मतदाता का नाम, उम्र, लिंग, निर्वाचन क्षेत्र और सबसे जरूरी पोलिंग स्टेशन की जानकारी होती है। इसके साथ ही इस स्लिप में चुनाव की तारीख और समय भी छपा हुआ होता है।

अगर आपको अब तक वोटर स्लिप या फिर VIS डॉक्यूमेंट नहीं मिला है तो आप इसे खुद से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट या फिर ऐप से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी
स्टेप 1. अपने स्मार्टफोन में Voter Helpline ऐप डाउनलोड करें।
स्टेप 2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको E-EPIC ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. अब रजिस्टर्ड फोन नंबर, पासवर्ड और OTP डालकर लॉगइन करें।
स्टेप 4. अब वोटर आईडी कार्ड में दर्ज EPIC नंबर डालकर सब्मिट करना है।
अब अगली स्क्रीन पर आपको वोटर स्लिप की डिटेल्स दिखाई देगी। इस पर टैप करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद आप VIC डॉक्यूमेंट ओपन कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Realme C65 5G: सबसे सस्ता 5G फोन लाएगा रियलमी, जानें क्या है कंपनी का मकसद और कैसे फीचर मिलेंगे

वेबसाइट से Voter Information Slip ऐसे डाउनलोड करें
1. इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर रजिस्टर्ड फोन नंबर से लॉग इन करें।
2. अब Download E-EPIC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. वोटर आईडी कार्ड से EPIC नंबर डालकर अपना VIS डाउनलोड कर लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story