Google लाया नया सिक्योरिटी फीचर: Android फोन और टैबलेट खुद हो जाएगा रिस्टार्ट और लॉक, जानें कैसे

Google Security Feature: गूगल ने नया सिक्योरिटी अपडेट लॉन्च किया है। यह फीचर, लंबे समय तक Android फोन और टैबलेट यूज न करने पर उन्हें ऑटोमेटिक रिस्टार्ट और लॉक कर देगा।;

Update:2025-04-17 15:04 IST
Google के नए सिक्योरिटी फीर से Android फोन और टैबलेट खुद हो जाएगा रिस्टार्ट और लॉक।Google roll out New Security Feature for android smartphone
  • whatsapp icon

Google Security Feature: गूगल ने Android Smartphone यूजर्स के लिए एक नया सिक्योरिटी अपडेट लॉन्च किया है। जिसका उद्देश्य फोन की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाना है। इस अपडेट की सबसे खास बात यह है कि अब यदि आपका फोन खो भी जाएगा, तो उसमें आपका डेटा बिल्कुल सेफ रहेगा। क्योंकि इस फीचर के तहत, यदि आपका फोन तीन दिनों तक उपयोग नहीं होता है, तो यह उसे ऑटोमेटिक रीस्टार्ट और लॉक कर देगा, जिससे डेटा सुरक्षा बढ़ेगी। यह अपडेट गूगल प्ले सर्विसेज के लेटेस्ट वर्जन 25.14 में शामिल है और इसे धीरे-धीरे सभी डिवाइसेज पर रोलआउट किया जा रहा है।  

ये भी पढ़े-ः 7.2mm पतला Samsung फोन लॉन्च: 8GB रैम, 6 साल तक OS अपडेट के साथ मिलेंगे तगड़े AI फीचर्स, देखें कीमत  
 
कैसे करता है काम:

1. फोन का लंबे समय तक यूज न होने पर रीस्टार्ट और लॉक: यदि आप अपने फोन को 3 दिन तक अनलॉक नहीं करते हैं, तो यह अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा और लॉक हो जाएगा। 

2. फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक काम नहीं करेंगे: रीस्टार्ट के बाद, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक जैसे बायोमेट्रिक फीचर काम नहीं करेंगे और न ही कोई ऐप या नोटिफिकेशन ओपन होगा। इससे आपका फोन पूरे तरह से लॉक हो जाता है, जो सिर्फ सही पासवर्ड  पर ही खुलेगा। 

3. 'Before First Unlock' मोड: यह फीचर फोन को पहले अनलॉक होने से पहले ही पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड स्थिति में लाने में मदद करता है, ताकि कोई अन-ऑथोराइज्ड एक्सेस न कर सकें। इसके बाद कोई भी व्यक्ति तब तक फोन का डेटा एक्सेस नहीं कर सकता जब तक कि पासकोड मैन्युअली ना डाला जाए।  

ये भी पढ़े-ः Best cooler: टावर या विंडो? कौन-सा कूलर है आपके लिए बेस्ट, खरीदने से पहले जानें ये 5 बातें

फायदे:
इस नए अपडेट की खासियत है कि यह डेटा की सुरक्षा को बढ़ाता है, खासकर अगर फोन खो जाने या चोरी होने की स्थिति में। साथ ही, यह फीचर अनधिकृत व्यक्तियों को आपके डेटा तक पहुंचने से रोकता है। इसके अलावा, इस फीचर की खासियत है कि यह स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों के लिए लागू है। 
 

Similar News