India Pakistan Tension: पाकिस्तान कर रहा साइबर हमला, अंजान WhatsApp लिंक से रहें सतर्क, हो सकता है बड़ा नुकसान

Dangerous Dance of the Hillary Virus: Pakistan Cyber Attack on India DoNt Open Suspicious Links
X
India Pakistan Tension: पाकिस्तान कर रहा साइबर हमला, अंजान WhatsApp लिंक से रहें सतर्क, हो सकता है बड़ा नुकसान।
India Pakistan war: सरकार ने बड़े साइबर अटैक की आशंका जताई है। सुरक्षा एजेंसियों ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अंजान नंबर या लिंक पर क्लिक न करें।

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए नई-नई साजिश रच रहा है। इस बीच, केंद्र सरकार ने बड़े साइबर अटैक की आशंका जताई है। केंद्र सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक स्पेशल एडवाइजरी जारी कर फाइनेंशियल और क्रिटिकल सेक्टर को साइबर सुरक्षा को अधिक मजबूत करने की सलाह दी है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अब इंटरनेट के जरिए भारतीय नागरिकों पर साइबर अटैक करने की तैयारी में है।

एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि, पाकिस्तान WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए Dance of the Hillary नाम के खतरनाक वायरस को एक फाइल में डालकर सर्कुलेट कर रहा है। इन लिंक को ओपन करने से मोबाइल डेटा चोरी, निगरानी और डिवाइस हैक होने का खतरा है। सुरक्षा एजेंसियों ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अंजान नंबर या लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करें।

पाक ने फनी वीडियो के बहाने बिछाया जाल
पाकिस्तान भारतीय नागरिकों को टारगेट करने के लिए अंजान नंबरों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- WhatsApp, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक के जरिए साइबर हमलें की साजिश रच रहा है। पाकिस्तान स्थित साइबर क्रिमिनल्स भारतीयों को 'Dance of the Hillary' नाम के फनी वीडियो के लिंक या फाइल भेज सकता है, जिसे भूलकर भी ओपन न करें। क्योंकि इसके जरिए वह आपके स्मार्टफोन, पीसी या लैपटॉप को भी हैक कर सकता है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है।

साइबर हमलें से खुद को कैसे बचाएं?
साइबर हमलें से बचने के लिए सबसे पहले सतर्क रहें और अपने फोन में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। साथ ही फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें। व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंजान नंबर से आने वाले संदिग्ध लिंक्स और अटैमेंट्स फाइल को ओपन करने से बचें। इसके अलावा, अपने फोन में स्ट्रॉग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। आखिरी में सबसे जरूरी बात कोई भी ऐप डाउनलोड को करते समय बेहद सावधानी बरतें।

साइबर हमला होने पर क्या करें?
यदि आप गलती से किसी अनजान फाइल को ओपन कर देते हैं, जिसके कारण आपका नुकसान हो जाता है तो तुरंत नेशनल Cyber Crime Helpline Number- 1930 पर कॉल करें। यहां आप साइबर हमलें की शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जहां आपकी हर संभव मदद की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story