₹8,410 की तगड़ी छूट के साथ खरीदें 5 Star की टॉप रेटिंग वाला Refrigerator; 24 दिनों तक ताजा रहेंगे फल-सब्जियां  

Godrej Refrigerator: अमेजन पर Godrej 180 L 5 Star Refrigerator को 35% के तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह फ्रिज 24 दिनों तक फल-सब्जियों को ताजा रख सकता है।

Godrej 180 L 5 Star Single Door Refrigerator: क्या आप कोई सस्ता अच्छा और टिकाऊ फ्रिज लेना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार अवसर हैं। अमेजन की साइट पर चल रही डिस्काउंट डेज सेल में मिल रहा Godrej 180 L 5 Star Single Door Refrigerator आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात हैं कि इस फ्रिज पर आपको कई बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। यहां हम फ्रिज की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।

Godrej 180 L 5 Star Single Door Refrigerator की कीमत
अमेजन की सेल में यह रेफ्रिजरेटर 35 प्रतिशत की छूट के साथ 15,590 रुपए में मिल रही हैं। जबकि इसकी एमआरपी 24,000 रुपए है। इस प्रकार आप इस फ्रिज को 8,410 रुपए तक की सीधे बचत के साथ खऱीद सकते हैं। साथ ही इस रेफ्रिजरेटर पर आपको 500 रुपए का कूपन डिस्काउंट और एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 250 रुपए का बैंक ऑफर भी मिल रहा है। इससे फ्रिज की कीमत और भी कम हो जाती हैं। इसके अलावा यदि आपके पास फ्रिज को खरीदने के एक साथ इतने पैसे नहीं हैं, तो आप इसे महज 756 रुपए की मथली ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- Huawei vision Smart screen4 4K TV लॉन्च: AI फीचर के साथ मिलेगा HMD कैमरा, जानें कीमत

Godrej 180 L 5 Star Single Door Refrigerator के स्पेसिफिकेशन
गोदरेज की यह डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर का डिजाइन काफी स्टाइलिश है।180 लीटर की कैपेसिटी के साथ आने वाला यह रेफ्रिजरेटर 2-3 सदस्यों वाले परिवारों के लिए आदर्श है। यह रेफ्रिजरेटर 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें टर्बो कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो 10% तक तेजी से बर्फ बनाने और 24% तक तेजी से बोतल को ठंडा करने को सुनिश्चित करती है। इसमें भोजन रखने के लिए 163.5 लीटर कैपेसिटी और फ्रीजर में 16.5 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी मिलती हैं। कंपनी का दावा हैं कि यह फ्रिज 24 दिनों तक फलों और सब्जियों का ताजा रख सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story