Blaupunkt BH61 ANC headphones: 50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत महज इतनी

Blaupunkt BH61 ANC headphones
X
Blaupunkt BH61 ANC headphones Launched.
Blaupunkt BH61 ANC headphones: ब्लाउपंक्ट ने भारत में अपने BH61 Moksha True Active Noise Cancellation (ANC) हेडफोन्स लॉन्च किए हैं। यह किफायती कीमत के साथ आता है।

Blaupunkt BH61 ANC headphones: ब्लाउपंक्ट ने भारत में अपने BH61 Moksha True Active Noise Cancellation (ANC) हेडफोन्स लॉन्च किए हैं। इन हेडफोन्स में Moksha ANC तकनीक दी गई है, जो हर फ्रीक्वेंसी पर बेहतर नॉइस कैंसलेशन और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करती है। आइए हेडफोन की कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

Blaupunkt BH61 ANC headphones: डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो BH61 हेडफोन्स में सॉफ्ट प्रोटीन कुशन इयरपैड्स और एडजस्टेबल हेडबैंड का इस्तेमाल किया गया है। यह बेहतर नॉइस आइसोलेशन प्रदान करता है। 40mm ड्राइवर्स की मदद से यह डिवाइस क्लियर और डिस्टॉर्शन-फ्री ऑडियो अनुभव देता है, जिसमें बैलेंस्ड बास भी शामिल है।

इस हेडफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। कंपनी दावा करती है कि यह हेडफोन्स 50 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं। इसके साथ ही हेडफोन्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इसे पानी और धूल से बचाता है। इसमें टैक्टाइल कंट्रोल पैनल और वायर्ड कनेक्शन के लिए ऑडियो पोर्ट भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: UNIX India का मिस्टिक वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, कीमत मात्र 899 रुपए

Blaupunkt BH61 ANC headphones: कीमत और उपलब्धता
ब्लाउपंक्ट BH61 ANC हेडफोन्स की कीमत मात्र 2,999 रुपए है। इसे Amazon.in, ब्लाउपंक्ट की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story