LG Gram Pro लैपटॉप लॉन्च: मिलेगी 32GB रैम, 27 घंटे की बैटरी, AI टूल्स; कीमत है इतनी

LG launches 2025 Gram Pro laptops
X

LG launches 2025 Gram Pro laptops 

LG ने अपने Gram Pro 2025 सीरीज के दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें Intel Ultra CPU, RTX 5050 GPU, 32GB RAM, 2TB SSD और 27 घंटे की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें कीमत और पूरी जानकारी।

दिग्गज टेक ब्रांड LG ने अपने लोकप्रिय Gram लाइनअप में दो नए प्रीमियम मॉडल – LG Gram Pro 16Z90TR और 17Z90TR लॉन्च किए हैं। ये लैपटॉप Intel Core Ultra 9 और 7 सीरीज 2 प्रोसेसर, NVIDIA RTX 5050 GPU, 32GB RAM, और 2TB SSD स्टोरेज जैसी पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं। खास बात यह है कि ये लैपटॉप 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ और Copilot AI टूल्स, GPT-4o इंटीग्रेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं। जानिए इस प्रीमियम लैपटॉप की पूरी डिटेल्स, फीचर्स और कीमत के बारे में।

LG Gram Pro की खासियतें:
दोनों लैपटॉप Intel Core Ultra 9 और Ultra 7 Series 2 प्रोसेसर से लैस हैं और NVIDIA RTX 5050 ग्राफिक्स के साथ आते हैं। ये Windows 11 Home पर चलते हैं, Intel Evo Edition प्रमाणित हैं, और 32GB RAM तथा 2TB SSD स्टोरेज के साथ आते हैं। 16-इंच मॉडल का वजन 3 पाउंड है, जबकि 17-इंच वर्शन का वजन 3.3 पाउंड है। दोनों की मोटाई केवल 0.6 इंच है। LG का दावा है कि ये लैपटॉप 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक कर सकते हैं।

य़े भी पढ़े-ः स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर: गूगल दे रहा 1 साल का मुफ्त Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन, ऐसे करें आवेदन

AI फीचर्स
लैपटॉप्स में Copilot-आधारित AI टूल्स हैं और LG Gram AI फीचर भी शामिल है, जिसमें लोकल और क्लाउड-बेस्ड दोनों AI क्षमताएं हैं। Gram Chat On-Device बिना इंटरनेट के काम करता है और बिल्ट-इन AI का उपयोग करता है। Gram Chat Cloud, GPT-4o की मदद से ऑनलाइन डेटा, कैलेंडर और ईमेल से जुड़कर विस्तार से जवाब देता है और शेड्यूल मैनेज करता है। खास फीचर Time Travel यूज़र्स को पिछली गतिविधियों जैसे डॉक्यूमेंट, वेबसाइट, वीडियो और ऑडियो फाइल्स देखने की सुविधा देता है।

ये भी पढ़े-ः अगस्त में Vivo Y400 5G होगा लॉन्च: मिलेगा शानदार कैमरा, बैटरी, 120Hz डिस्प्ले; इतनी हो सकती है कीमत

अन्य फीचर्स
लैपटॉप Gram Link 2.0 को सपोर्ट करते हैं, जिससे कनेक्टेड Android और iOS डिवाइसेज से फाइल ट्रांसफर करना और फोन कॉल लेना आसान होता है। इससे यूज़र बिना ध्यान भटकाए फोन और लैपटॉप दोनों पर काम कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता
16-इंच LG Gram Pro 16Z90TR की कीमत $2,799.99 ( करीब 2,40,542 रुपए) है। 17-इंच 17Z90TR मॉडल की शुरुआती कीमत $2,549.99 (लगभग 2,19,130 रुपए) है। दोनों मॉडल LG.com पर उपलब्ध हैं और जल्द ही LG अधिकृत रिटेलर्स पर भी आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story