स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर: गूगल दे रहा 1 साल का मुफ्त Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन, ऐसे करें आवेदन

गूगल दे रहा भारतीय छात्रों को फ्री Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन
X

Google is giving Gemini AI Pro free to Indian students

गूगल भारत के छात्रों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इसके तहत स्टूडेंट्स को पूरे 1 साल के लिए Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। जानिए आवेदन की प्रोसेस।

अगर आप भारत में पढ़ाई कर रहे कॉलेज या यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है। टेक दिग्गज गूगल ने भारतीय छात्रों को एक साल के लिए Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। यह ऑफर छात्रों को उनकी पढ़ाई, परीक्षा की तैयारी, नौकरी के इंटरव्यू और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में मदद करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

गूगल का कहना है कि 18 साल से अधिक उम्र के छात्र पहले से ही Gemini AI का उपयोग कॉम्प्लेक्स विषय समझने, करियर गाइडेंस और रचनात्मक आइडियाज के लिए कर रहे हैं। अब इस नए ऑफर के तहत उन्हें प्रो वर्जन की सारी प्रीमियम सुविधाएं भी मुफ्त में मिलेंगी।

क्या मिलेगा Gemini AI Pro में?
गूगल के Gemini AI Pro प्लान में आपको कई शानदार सुविधाएं मिलती हैं। इसमें, जेमिनी 2.5 प्रो मॉडल का उपयोग, असीमित होमवर्क सहायता, एग्जाम प्रेपरेशन और राइटिंग असिस्टेंस, Gemini Live और Veo 3 वीडियो जनरेशन टूल, Google Docs, Gmail, Sheets जैसी ऐप्स में AI एक्सेस, 2TB क्लाउड स्टोरेज – Google Drive, Photos, Gmail आदि में उपयोग के लिए। साथ ही NotebookLM में 5x रिसर्च लिमिट और Deep Research फीचर, जो खुद के प्रोजेक्ट्स और स्टडी के लिए मदद करेगा।

कैसे पाएं फ्री Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन?
इस ऑफर को क्लेम करना बहुत आसान है। छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • अपने ब्राउज़र में जाएं और इस लिंक पर जाएं: gemini.google/students/?gl=IN
  • वहाँ दिख रहे ‘Get Offer’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब ‘Verify eligibility’ पर टैप करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें: जैसे कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम, अपना पूरा नाम और ईमेल आईडी।
  • (आप चाहें तो अपनी कॉलेज वाली ईमेल आईडी या पर्सनल Gmail दोनों का उपयोग कर सकते हैं।)
  • इसके बाद ‘Verify Student Status’ पर क्लिक करें।
  • गूगल आपको आपके कॉलेज पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए कहेगा या फिर आपको
  • निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे: कॉलेज ID कार्ड, टाइम टेबल या क्लास शेड्यूल, फीस रसीद या एनरोलमेंट प्रूफ
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद गूगल 30 मिनट में वेरिफिकेशन करता है।
  • अगर आप तुरंत अपलोड नहीं करना चाहते, तो गूगल आपके ईमेल पर एक लिंक भेज देगा जिससे आप बाद में प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

कब तक है ऑफर का मौका?
गूगल यह फ्री Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन 15 सितंबर 2025 तक दे रहा है। इसलिए आवेदन की अंतिम तारीख से पहले वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें।

छात्रों के लिए क्यों फायदेमंद है ये सब्सक्रिप्शन?
Gemini AI Pro न सिर्फ छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करेगा बल्कि यह नौकरी के इंटरव्यू, कंटेंट क्रिएशन, रिसर्च प्रोजेक्ट्स और तकनीकी ज्ञान में भी आगे बढ़ने का रास्ता खोलेगा।

अगर आप टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग करना चाहते हैं, तो यह गूगल का ऑफर छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसे मिस नहीं करना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story