सिर्फ ₹30,325 में पाएं iPhone 16: Amazon पर मिल रही रिकॉर्डतोड़ छूट, जानें कैसे उठाएं लाभ

iPhone 16
Apple iPhone 16 Record Discount: Apple के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 को अब तक की सबसे भारी छूट के साथ अमेजन पर उपलब्ध है। यदि आप एप्पल का नया iphone 16 खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आपके पास सुनहरा मौका है। सितंबर 2024 में लॉन्च हुए इस प्रीमियम डिवाइस अभी आप Amazon इंडिया से सिर्फ ₹30,325 में खरीद सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसमें एक्सचेंज डील्स और बैंक डिस्काउंट ऑफर्स शामिल है। आइए जानते हैं इस धमाकेदार डील का पूरा गणित और इसका फायदा उठाने का तरीका।
Apple iPhone 16 (128GB, Black) Amazon डील: बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील
अगर आप Apple iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon India पर चल रही यह डील आपके लिए किसी मौके से कम नहीं है। आइए जानते हैं इस ऑफर का पूरा ब्रेकडाउन:
लिस्टेड कीमत: iPhone 16 (128GB, Black) की वास्तविक कीमत ₹79,900 है।
सीधी छूट (Flat Discount): Amazon पर इस पर 8% की छूट मिल रही है, जिससे कीमत घटकर ₹73,500 हो जाती है।
एक्सचेंज ऑफर: यदि आप iPhone 15 (512GB) जैसे पुराने डिवाइस को अच्छी स्थिति में एक्सचेंज करते हैं, तो ₹39,500 तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। इससे कीमत घटकर ₹73,500 - ₹39,500 = ₹34,000 रह जाती है।
बैंक ऑफर: अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹3,675 तक की अतिरिक्त छूट मिलती है।
अंतिम कीमत (Effective Price): सभी ऑफर्स को मिलाकर, आप iPhone 16 को सिर्फ ₹30,325 में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः 19 जुलाई को आ रहा Samsung Galaxy F36 5G: इतनी होगी कीमत, मिलेंगे तगड़े AI फीचर्स
Apple iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2556x1179 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 460 ppi है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी, धूल और छींटों से सुरक्षित रहता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का फ्यूजन कैमरा है, जिसमें 2x टेलीफोटो ज़ूम और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.9 है।
iPhone 16 की एक खास बात इसका कैमरा कंट्रोल फीचर है, जो विज़ुअल इंटेलिजेंस की मदद से चीजों और जगहों को जल्दी पहचानने में मदद करता है। इससे कैमरा बहुत तेजी से एक्सेस किया जा सकता है। आने वाले सॉफ़्टवेयर अपडेट से यह फीचर और बेहतर हो जाएगा। इसके अलावा यह फोन स्थानिक (spatial) फोटो और वीडियो कैप्चर को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़े-ः Vivo T4R 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च: मिलेगा देश का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, टीजर हुआ आउट
ऑडियो के लिए इसमें नए एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं, जैसे Audio Mix, जिसकी मदद से यूज़र रिकॉर्ड की गई आवाज़ को एडिट कर सकते हैं, स्टूडियो-लेवल क्वालिटी बना सकते हैं, या फिर बैकग्राउंड नॉइज़ और वॉइस के बीच बैलेंस सेट कर सकते हैं।
प्रोसेसर और Apple Intelligence फीचर
प्रोसेसिंग की बात करें तो iPhone 16 में Apple का A18 Bionic चिप है, जो 6-कोर CPU के साथ आता है और पिछले वर्जन की तुलना में 30% तेज परफॉर्मेंस देता है। इसका 16-कोर Neural Engine बड़े जनरेटिव AI मॉडल्स को सपोर्ट करता है और मशीन लर्निंग के कामों को A16 के मुकाबले दोगुनी तेज़ी से पूरा करता है।
iPhone 16, iOS 18 पर चलता है और इसमें नया Apple Intelligence फीचर भी शामिल है। इसकी मदद से यूज़र Mail, Notes, Pages और अन्य ऐप्स में टेक्स्ट को री-राइट, प्रूफरीड या संक्षेप में बदल सकते हैं। Notes और Phone ऐप में ऑडियो रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्शन और सारांश की सुविधा मिलती है। यहां तक कि कॉल के दौरान रिकॉर्डिंग की जानकारी दी जाती है, और कॉल खत्म होने पर बातचीत का सारांश भी यूजर को मिल जाता है।
