Laptop Under 20K: राखी पर बहन को दे ये बेस्ट लैपटॉप, अमेजन से सिर्फ 20 हजार में खरीदें; देखें लिस्ट

Laptop Under 20K
Laptop Under 20K: रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। इस मौके पर हर भाई अपनी बहनों के लिए कुछ खास और स्पेशल गिफ्ट देता है, लेकिन यदि आप बार की तरह कपड़े, मिठाई देने का सोच रहे हैं, तो इस बार कुछ अलग और स्पेशल ट्राय कीजिए। क्यों न इस राखी पर अपनी बहन को ऐसा गिफ्ट दिया जाए जो उसके करियर, पढ़ाई या रोजमर्रा के कामों में सच में मदद करे?
ऐसे में हम यहां अमेजन पर चल रही ग्रेट फ्रीडम डे सेल से शानदार लैपटॉप के बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं है। खास बात है इनकी कीमत 20 हजार के अंदर ही है, जो अफॉर्डेबल कीमत में शानदार परफॉर्मेंस देंगे। आइए, जानते हैं कौन-से हैं वो बेस्ट लैपटॉप ऑप्शंस जो आप इस राखी पर अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं।
बेस्ट लैपटॉप 20 हजार से कम में
Lenovo Chromebook
अमेजन पर यह लैपटॉप छूट के बाद सिर्फ 13,990 रुपए में उपलब्ध है। इसमें Intel Celeron N4500 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी बेस स्पीड 1.1GHz और मैक्स स्पीड 2.8GHz तक जाती है। यह प्रोसेसर 2 कोर और 2 थ्रेड्स के साथ आता है, साथ ही इसमें 4MB कैश मेमोरी भी दी गई है। इसमें आपको 11.6 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 250 निट्स है और यह एंटी-ग्लेयर तकनीक के साथ आती है, जिससे आंखों पर कम जोर पड़ता है।
मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB सोल्डर्ड LPDDR4x रैम दी गई है, जिसे अपग्रेड नहीं किया जा सकता। स्टोरेज के लिए इसमें 64GB eMMC 5.1 मौजूद है, जो सिस्टम बोर्ड पर ही लगा होता है और इसमें कोई अतिरिक्त स्लॉट नहीं दिया गया है। यह लैपटॉप Chrome OS पर चलता है, जो खासतौर पर हल्के काम, स्टडी और ऑनलाइन ब्राउज़िंग के लिए उपयुक्त है।
Primebook S 4G, 2025
यह लैपटॉप भी अमेजन पर शानदार छूट के साथ उपलब्ध है, जिसे सिर्फ ₹16,990 में खरीदा जा सकता है। यह PrimeOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह डिवाइस आपको एंड्रॉयड की परिचित एप्लीकेशंस और डेस्कटॉप इंटरफेस दोनों का अनुभव देता है, जिससे मल्टीटास्किंग, प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट आसान हो जाता है।
इसमें 2 GHz की Mediatek MT8788 प्रोसेसर लगा है जो तेज और स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ यह डिवाइस ऐप्स, फाइल्स और मीडिया के लिए पर्याप्त जगह देता है। 11.6 इंच का HD IPS डिस्प्ले स्पष्ट और जीवंत विजुअल प्रदान करता है। साथ ही, इसमें टाइप-C चार्जिंग, USB पोर्ट्स, मिनी HDMI, 3.5 mm ऑडियो जैक, 4G सिम स्लॉट और माइक्रो SD स्लॉट जैसे जरूरी पोर्ट्स भी मौजूद हैं। इसका स्लिम और हल्का डिजाइन इसे यात्रा के दौरान भी आसानी से ले जाने योग्य बनाता है।
Chuwi HeroBook Pro 14.1'' Intel Celeron N4020 Laptop
CHUWI HeroBook Pro लैपटॉप ₹17,490 में अमेजन पर खरीद के लिए उपलब्ध है। यह एक पावरफुल और एफिशिएंट Intel Gemini Lake N4020 प्रोसेसर (2.8GHz तक) के साथ आता है, जिसमें 14nm तकनीक और 5W अल्ट्रा-लो पावर डिजाइन है। इसमें Intel UHD Graphics 600 दिया गया है जो 4K वीडियो को स्मूदली डिकोड करता है और शार्प इमेज क्वालिटी देता है। इस लैपटॉप में 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज है, जिसे 128GB TF कार्ड और 1TB तक M.2 SSD से बढ़ाया जा सकता है।
14.1 इंच का फुल HD IPS एंटीग्लेयर डिस्प्ले (1920x1080) आपको शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। बड़ी बैटरी (38Wh) के साथ यह 9 घंटे तक चलती है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लैपटॉप पतला (0.83 इंच) और हल्का (1.3kg) है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान होता है। Windows 11 OS के साथ यह डिवाइस स्कूल, ऑफिस और घर के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें USB 3.0, Micro-HDMI, M.2 स्लॉट, ड्यूल-बैंड WiFi और Bluetooth 4.2 जैसे सभी ज़रूरी पोर्ट्स मौजूद हैं।
ये भी पढ़िए...
ChatGPT वाली दमदार smart watch लॉन्च: 5MP कैमरा के साथ मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स, जानें कीमत
Truecaller ने iPhone से हटाया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर: 30 सितंबर से पहले यूजर्स तुरंत करें ये काम
