Truecaller ने iPhone से हटाया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर: 30 सितंबर से पहले यूजर्स तुरंत करें ये काम

truecaller call recording feature Stop on 30 Sept.
क्या आप भी आईफोन में ट्रूकॉलर (Truecaller) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। लोकप्रिय स्पैम ब्लॉकर ऐप Truecaller ने घोषणा की है कि वह 30 सितंबर 2025 से iOS डिवाइसेज पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को पूरी तरह से बंद कर देगा। इसका मतलब है अब आईफोन यूजर्स Truecaller के जरिए किसी भी कॉल की रिकॉर्डिंग नहीं कर सकेंगे।
इस फैसले के पीछे, कंपनी का कहना है कि वह अब अपने मुख्य फीचर्स जैसे Live Caller ID और ऑटोमैटिक स्पैम ब्लॉकिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है। ऐसे में जिन यूजर्स ने अब तक अपनी कॉल रिकॉर्डिंग्स सेव नहीं की हैं, उनके पास इन्हें डाउनलोड या शेयर करने का सीमित समय बचा है।
क्यों हटाया जा रहा है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर?
Truecaller के iOS प्रोडक्ट डायरेक्टर नकुल काबरा ने TechCrunch को बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को हटाने का मुख्य कारण ऐप के कोर फीचर्स को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा, "Truecaller ने iPhone के लिए कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने का निर्णय लिया है ताकि हम Live Caller ID और स्पैम कॉल को ऑटोमैटिक रूप से ब्लॉक करने जैसी सुविधाओं पर फोकस कर सकें।"गौरतलब है कि Apple ने पिछले साल iOS 18.1 अपडेट में कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा को iPhone में नेटिव सपोर्ट के साथ जोड़ दिया था। इससे अब थर्ड पार्टी ऐप्स की आवश्यकता कम हो गई है।
रिकॉर्डिंग्स सेव करने का तरीका:
iCloud स्टोरेज को ऑन करें:
- Truecaller खोलें
- Record टैब पर जाएं
- Settings (सेटिंग्स आइकन) पर टैप करें
- Storage preference को iCloud पर सेट करें
अगर iCloud विकल्प बंद हो तो:
- iPhone की Settings खोलें
- अपने Apple ID (नाम) पर टैप करें
- iCloud > Saved to iCloud > Truecaller को ऑन करें
2. रिकॉर्डिंग को लोकली सेव या शेयर करें:
- Truecaller ऐप खोलें
- Record टैब पर जाएं
- जिस रिकॉर्डिंग को सेव करना है, उस पर बाएं स्वाइप करें
- Share/Export आइकन पर टैप करें
- "Save to Files" या "Mail/Messages/Drive" जैसे ऐप चुनें
- हर रिकॉर्डिंग के लिए यह प्रक्रिया दोहराएं
Note: यह सुविधा केवल iOS यूज़र्स के लिए बंद की जा रही है। Android यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फिलहाल चालू रहेगी। इसलिए अगर आप iPhone यूजर हैं और आपने कॉल रिकॉर्डिंग्स का बैकअप नहीं लिया है, तो 30 सितंबर से पहले यह काम ज़रूर कर लें।
