Apple Event 2025: iPhone 17 से आज उठेगा पर्दा, रात 10:30 बजे शुरू होगा इवेंट; जानें खासियत

Apple 'Awe Dropping' Event Today
Apple Event 2025: Apple का साल का सबसे बड़ा हार्डवेयर लॉन्च इवेंट Awe Dropping आज (9 सितंबर) को होने जा रहा है। सालभर के लंब इंतजार के बाद आज आखिरकार कंपनी अपनी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 को लॉन्च करेगी। साथ ही Apple कई और प्रोडक्ट्स जैसे- Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch SE 3 और AirPods Pro (3rd Generation) को भी लॉन्च किया जाएगा। चलिए अब जानें की यह इवेंट कैसे और कहां देखें।
Apple Event 2025: कब और कहां देखें लाइव?
Apple का 'Awe Dropping' लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। यह इवेंट अमेरिका में सुबह 10 बजे (Pacific Time) शुरू होगा, जबकि भारत में इसे रात 10:30 बजे (Indian Standard Time) से देखा जा सकेगा। यह बहुप्रतीक्षित इवेंट कैलिफ़ोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple Park में मौजूद Steve Jobs Theatre में आयोजित किया जाएगा।
अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो इसके कई विकल्प उपलब्ध हैं। इवेंट की लाइवस्ट्रीम आप Apple की आधिकारिक वेबसाइट, Apple के YouTube चैनल, और Apple TV ऐप पर देख सकते हैं। Apple TV ऐप iPhone, iPad, Mac के साथ-साथ Android स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध है, जिससे आप किसी भी डिवाइस पर इवेंट का आनंद ले सकते हैं।
Apple ‘Awe Dropping’ इवेंट: क्या-क्या हो सकता है लॉन्च?
Apple के इस बहुचर्चित इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स की घोषणा होने की उम्मीद है। सबसे पहले बात करें iPhone 17 सीरीज़ की, तो इस बार कंपनी चार नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है: iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और एक बिल्कुल नया वेरिएंट iPhone 17 Air। iPhone 17 Air को iPhone 16 Plus की जगह लाया जा सकता है और यह अब तक का सबसे पतला iPhone माना जा रहा है।
इसके साथ ही Apple अपनी नई स्मार्टवॉच लाइनअप भी पेश कर सकता है, जिसमें शामिल हैं: Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE 3। इन सभी में हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इसके अलावा, लगभग तीन साल बाद Apple अपने वायरलेस ईयरबड्स का नया वर्जन AirPods Pro (3rd Generation) भी लॉन्च कर सकता है। इस बार इनमें हार्ट-रेट मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ-फोकस्ड फीचर्स मिलने की संभावना है, जो इन्हें पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और यूज़फुल बना सकते हैं।
ये भी पढ़िए...
Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज से AirPods Pro 3 तक, जानिए कौन-कौन से नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
सिर्फ 2 दिन का इंतजार!: 9 सिंतबर को भारत आ रहा iPhone 17, जानें कब शुरू होंगे प्री-ऑर्डर
