Apple Watch Series 11 और Ultra 3 जल्द होंगी लॉन्च: मिलेगी ब्राइट डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और तगड़े फीचर्स

Apple Watch Series 11 and Ultra 3 Launched in india 0n 9 September
X

Apple Watch Series 11 और Ultra 3 भारत में 9 सितंबर को लॉन्च होगी।

Apple Watch Series 11 और Ultra 3 घड़ी भारत में 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। लॉन्च से पहले इनकी प्री-ऑर्डर डेट और मुख्य फीचर्स रिवील हो गए है। आइए देखें...

टेक दिग्गज Apple अपने स्मार्टवॉच लाइन-अप को अपडेट करने जा रहा है, जिसमें Watch Series 11 और Watch Ultra 3 शामिल हैं। कंपनी इन्हें आगामी 9 सितंबर के ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 लाइनअप के साथ लॉन्च करेगा। यह स्मार्चवॉच कई अपग्रेड्स के साथ भारत में आएंगी। लॉन्च से पहले इनकी डिस्प्ले, बैटरी लाइफ और अन्य मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ चुका है। जानिए पूरी डिटेल्स।

Apple Watch Series 11: ब्राइटर डिस्प्ले के साथ होगी लॉन्च

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के अनुसार, वॉच Series 11 का डिजाइन अपने पिछले मॉडल के समान रहेगा, लेकिन Apple इसमें एक नए, अधिक ब्राइट डिस्प्ले को शामिल करेगा जिससे बाहर धूप के समय भी यूजर्स को क्लीयर स्क्रीन नजर आएगी। साथ ही, नए रंग और स्ट्रैप ऑप्शन भी पेश किए जा सकते हैं। पिछले साल के Series 10 में Jet Black रंग जल्दी खराब होने की समस्या थी, जिसे इस बार बेहतर बनाया जाएगा।

Series 11 में नया S11 चिप होगा और इसमें 5G RedCap के लिए MediaTek मॉडेम शामिल होने की उम्मीद है। लंबे समय से ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर की अफवाहें चल रही हैं, लेकिन गुरमैन के अनुसार यह फीचर अभी तैयार नहीं है। Series 11 की प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होने की संभावना है, और इसे 19 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

Apple Watch Ultra 3: बड़ा डिस्प्ले, बेहतर हार्डवेयर

MacRumors के ताजा लीक के मुताबिक, Watch Ultra 3 में Apple का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। iOS 26 के कोड में एक हाई रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन और स्लिमर बेज़ल्स का संकेत मिला है, जिससे यह वॉच ज्यादा स्मार्ट और आउटडोर पढ़ने में आसान दिखेगी।

Ultra 3 में S10 चिप का अपग्रेडेड वर्शन या नया S11 चिप हो सकता है, जो ज्यादा बैटरी या नए सेंसर के लिए जगह बना सकता है। इसमें नवीनतम LPTO3 OLED डिस्प्ले तकनीक भी हो सकती है, जो स्मूथ एनीमेशन और बेहतर ऑलवेज-ऑन परफॉर्मेंस प्रदान करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story