UP News: प्रतापगढ़ में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने किया जमकर बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

UP Police Constable
X
UP Police Constable
UP News: प्रतापगढ़ में एसटीएफ की हिरासत में एक आरोपी की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल करना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले को हार्ट अटैक बता रही है। यह आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी में फरार चल रहा था।

UP News: प्रतापगढ़ में एसटीएफ की हिरासत में एक आरोपी की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल करना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले को हार्ट अटैक बता रही है। यह आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी में फरार चल रहा था। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

यूपी के प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत हो गई। इस युवक को यूपी एसटीएफ की टीम नें रविवार को गिरफ्तार किया था। यह युवक काफी समय से नशीले पदार्थ के मामलों में फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ की टीम उसे नशीले पदार्थों के मामले में गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही थी। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
मौत की सूचना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। फिलहाल आरोपी के गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने बताया कि अजय सिंह उर्फ ​​शक्ति सिंह (42) को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था। जो ह्रदय रोग से पीड़ित था। गिरफ्तार कर पुलिस लखनऊ ले जा रही थी तभी प्रतापगढ़ के लालगंज पहुंचते ही तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां से डाक्टरों ने जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया।

एनडीपीएस एक्ट में फरार था आरोपी
आरोपी लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी जांच के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी है।

मृतक के परिजनों ने लगाए आरोप
पुलिस कस्टडी में वांछित आरोपी की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई थी, तब वो ठीक था। लेकिन कुछ समय बाद उसकी मौत की खबर आई। परिजन पिटाई करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही परिजन शव को रखकर हंगामा कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। मामले को शांत कराने में प्रशासन जुटा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story