UP News: योगी सरकार के नए मंत्रियों के बंटे विभाग, जाने किसे क्या मिला ?

Yogi Cabinet Expansion
X
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।
Yogi Cabinet Expansion:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट में शामिल विधायकों के विभागों का बंटवारा मंगलवार को कर दिया गया। ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया है। दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड डिपार्टमेंट और सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मैं ईमानदारी से काम करने की कोशिश करूंगा: अनिल कुमार
यूपी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आरएलडी नेता अनिल कुमार ने कहा कि मैं अपने पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी को मुझे नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं ईमानदारी से काम करने की कोशिश करूंगा। हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने के लिए काम करेंगे। हम प्रधानमंत्री मोदी के 400 सीटों पर जीत हासिल को लक्ष्य करने की दिशा में काम करेंगे।

यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने के लिए काम करेंगे: चौहान
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि यह बेहद ही खास मौका है। मैं इसके लिए, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूरी पार्टी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मुझे जो मौका मिला है, मैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा। हम उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

5 मार्च काे चार मंत्रियों ने ली थी शपथ
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार के कैबिनेट का विस्तार 5 मार्च का किया गया था। इसमें चार विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी उनमें से दो बीजेपी। एक मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और एक मंत्री राष्ट्रीय लोकदल के थे। बीजेपी से दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय लोकदल के अनिल कुमार शामिल थे।

योगी कैबिनेट में अब तीन पद रिक्त
याेगी कैबिनेट में अब तीन पद रिक्त रह गए हैं। अभी तक कैबिनेट में आठ पद रिक्त थे। राज्यसभा चुनाव में आएलडी, जनता दल लोकतांत्रिक और ओमप्रकाश की राजभर की पार्टी ने बीजेपी का समर्थन किया था। इसके बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा थी कि बीजेपी का समर्थन करने वाली पार्टियों के विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है। ओमप्रकाश राजभर को मंत्री पद मिलना लगभग तय था। राजभर ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि अगर उन्हें सत्ता में भागीदारी नहीं मिलती है तो अच्छा नहीं होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story