कौन हैं यति नरसिंहानंद?: CM योगी को जिन्होंने खून से लिखा पत्र; जानें क्या है उनकी मांग

Yeti Narasimhanand Giri, Narasimhanand, Ghaziabad, Yogi Adityanath
X
कौन हैं यति नरसिंहानंद?: CM योगी को जिन्होंने खून से लिखा पत्र; जानें क्या है उनकी मांग।
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने रक्त से पत्र लिखा है। कहा, हिंदू समाज को इस्लामिक जिहाद से खतरा है।

Yeti Narasimhanand: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद स्थित शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर, यति नरसिंहानंद गिरी ने अपने रक्त से पत्र लिखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखे इस पत्र में उन्होंने हिंदुओं के लिए शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया सरल बनाने की मांग की है। कहा, हिंदू समाज को इस्लामिक जिहाद से खतरा है। उनकी सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जरूरी है।

यति नरसिंहानंद गिरी के इस पत्र का उनका सांकेतिक विरोध प्रदर्शन माना जा रहा है। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेत्री डॉ. उदिता त्यागी भी मौजूद रहीं। डॉ उदिता ने ही यति नरसिंहानंद गिरी के रक्त से यह पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में इस्लामिक जिहाद और उससे उत्पन्न चुनौतियों का उल्लेख करते हुए हिंदू समाज की सुरक्षा पर चिंता जताया है।

एक लाख हिंदुओं के हस्ताक्षर कराएंगे
यति नरसिंहानंद ने कहा, हिंदू समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा, इस पत्र में हम एक लाख हिंदुओं के हस्ताक्षर कराए जाएंगे और मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर उन्हें सौंपेंगे। कहा, इस पत्र के जरिए मैं हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता हूं।

उत्तराखंड के CM को भी लिखा था पत्र
यति नरसिंहानंद गिरी ने दिसंबर 2024 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी खून से चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने हरिद्वार में विश्व धर्म संसद के आयोजन की अनुमति मांगी थी। तब उन्होंने पुलिस-प्रशासन से जुड़े कुछ अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story