UP Weather Update: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर; मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

UP Weather Update
X
उत्तर प्रदेश में IMD ने कई इलाक़ों में कोहरे का अलर्ट जारी किया।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में तेज धूप से तापमान में बढ़ोत्‍तरी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने 26 और 27 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में तेज धूप से तापमान में बढ़ोत्‍तरी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने 26 और 27 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई है।

26 और 27 को बदलेगा मौसम का मिजाज
फरवरी की विदाई के साथ ही यूपी में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने के आसार हैं। 26 और 27 फरवरी को मैदानों में बारिश एवं कुछ जगह ओलावृष्टि की आशंका है।

दिन में धूप-रात मे हल्की ठंड
प्रदेश भर में शनिवार को दिन में धूप तो खिली, लेकिन तपिश का असर कम हुआ। हालांकि दोपहर में औसतन अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात के वक्त 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

2 दिन मौसम रहेगा खुला
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक मौसम खुले रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद 26 और 27 फरवरी को एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रयागराज, बलिया, मऊ, देवरिया, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, कौशांबी, वाराणसी समेत बुंदेलखंड के सभी जिलों यानी झांसी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर में बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story