वाराणसी में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, महाकुंभ जा रहे पति-पत्नी सहित 6 की मौत

Varanasi Road Accident
X
Varanasi Road Accident
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (21 फरवरी) को तेज रफ्तार क्रूजर जीप खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में महाकुंभ आ रहे पति-पत्नी समेत 6 की मौत हो गई।

Varanasi Road Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (21 फरवरी) को महाकुंभ जा रहे कर्नाटक के श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार क्रूजर जीप खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक से चिपक गया। हादसे में पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। महिला का सिर कटकर सड़क पर जा गिरा। 5 लोग घायल हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसा जीटी रोड पर मिर्जामुराद के पास हुआ।

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के बीदर जिले के रहने वाले 11 लोग क्रूजर जीप में सवार होकर महाकुंभ जा रहे थे। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रही जीप के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। जीन अनियंत्रित होकर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से टकरा गई। जीप का अगला हिस्सा पूरा ट्रक से चिपक गया। महिला का सिर कटकर सड़क पर जा गिरा।

इसे भी पढ़ें: बिहार में भीषण हादसा: 100 की स्पीड में दौड़ रही कार खड़े ट्रक में घुसी; महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 की मौत

पांच की हालत गंभीर
गाड़ी में बैठीं सभी सवारियां फंस गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने पति-पत्नी सहित 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। 5 की हालत गंभीर है। सभी को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

मंजर देखकर कांप गए लोग
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर खिड़की के बाहर रहा होगा। इस वजह से टक्कर के बाद सिर कटकर अलग हो गया। महिला का धड़ गाड़ी के अंदर फंसा था। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मंजर देखकर कांप गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ट्रक के मालिक की भी तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story