बिहार में भीषण हादसा: 100 की स्पीड में दौड़ रही कार खड़े ट्रक में घुसी; महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 की मौत  

Bhojpur road accident
X
Bhojpur road accident
बिहार के भोजपुर में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (21 फरवरी) को तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से टकराई। महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 की मौत हो गई।

Bhojpur road accident: बिहार के भोजपुर में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (21 फरवरी) को 'प्रयागराज महाकुंभ' से लौट रहा 'पटना का परिवार' रास्ते में खत्म हो गया। नेशनल हाईवे पर 100 की स्पीड में दौड़ रही कार खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। एक पहिया 20 फीट दूर मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची। कार में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दिल दहला देने वाला हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ।

undefined

दो गाड़ियों में सवार होकर गए थे महाकुंभ
पटना के जक्कनपुर निवासी एक परिवार के 13 लोग दो गाड़ियों में सवार होकर बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ गए थे। स्कॉर्पियो में 7 और बलेनो कार से पति-पत्नी बेटा, भतीजी समेत 6 लोग सवार थे। संगम स्नान के बाद परिवार घर लौट रहा था। आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार बलेनो के ड्राइवर की अचानक आंख लग गई। झपकी लगते ही कार अनियंत्रित हुई और पटना से 40 किमी पहले खड़े ट्रक से में घुस गई।

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगी आग, सेक्टर-19 में पंडाल जलकर राख; एक महिला झुलसी

हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे लोग गाड़ी के अंदर ही फंस गए। कार का एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला। दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हादसे में जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी संजय कुमार (62), उनकी पत्नी करुणा देवी (58), बेटे लाल बाबू सिंह (25), भतीजी प्रियम कुमारी (20), कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण (28), चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी (25) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story