वाराणसी में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार खड़ी बस में घुसी; संगम स्नान कर महाकुंभ से लौट रहे ससुर-दामाद की मौत

Varanasi Road Accident
X
Varanasi Road Accident
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार ( 6 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। कार खड़ी बस में घुस गई। हादसे में महाकुंभ लौट रहे ससुर-दामाद की मौत हो गई।

Varanasi Road Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार( 6 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से काशी जा रहे बेगुसराय (बिहार) का परिवार हादसे का शिकार हो गया। सड़क पर दौड़ रही कार के ड्राइवर को झपकी आ गई। तेज रफ्तार कार खड़ी बस में घुस गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट में ससुर और दामाद की मौके पर मौत हो गई। 2 महिलाओं सहित 3 की हालत नाजुक है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव सीट में चिपक गए। पुलिस ने कार को काटकर शवों को निकाला। हादसा वीरभानपुर मोड़ के पास हुआ है।

संगम स्नान के बाद जा रहे काशी
बेगूसराय के बछवाड़ा निवासी देवेंद्र प्रताप (90) अपने दामाद अमरेंद्र सिंह (62), बेटी विभा सिंह (56), बेटा प्रवीण कुमार सिंह (60) और पत्नी सुषमा सिंह (54) के साथ 5 फरवरी की रात प्रयागराज पहुंचे। सभी ने संगम में स्नान किया। गुरुवार (6 फरवरी) को कार में बैठकर महाकुंभ से निकले। परिवार का प्लान था कि काशी में दर्शन करेंगे। इसके बाद बिहार लौट जाएंगे। दामाद अमरेंद्र सिंह कार चला रहे थे।

झपकी ने ले ली जान
हाईवे पर तेज रफ्तार कार दौड़ाते समय अमरेंद्र को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के मोड़ पर बस में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवारों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे में देवेंद्र प्रताप सिंह (90) और उनके बड़े दामाद अमरेंद्र सिंह (62) की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी विभा सिंह, छोटे बेटे प्रवीण कुमार सिंह और उनकी पत्नी सुषमा सिंह गंभीर घायल हैं।

इसे भी पढ़ें: मां शाकंभरी देवी के दर्शन से पहले मौत: 100 की स्पीड में दौड़ रही कार खड़े ट्रक में घुसी, 3 दोस्तों ने तोड़ा दम

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
हादसे के बाद सड़क पर भीड़ जुट गई। वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। कार काटकर लोगों को बाहर निकाला। प्रवीण, सुषमा और विभा को रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन से वाहन को हटवाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भे। घायलों ने पुलिस को बताया कि कुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ जी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story