वाराणसी में बड़ी वारदात: मुंबई से लौटे सराफ कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मारकर लाखों के गहने लूटे, हालत नाजुक

Varanasi jewelers robbery
X
वाराणसी में रविवार (22 दिसंबर) को मुंबई से लौटे सराफ कारोबारी को गोली मारकर ज्वैलरी लूट ली।
Varanasi Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार (22 दिसंबर) को मुंबई से लौटे सराफ कारोबारी पिता पुत्र को गोली मारकर जेवर लूट लिए गए। दोनों की हालत गंभीर है।

Varanasi Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार (22 दिसंबर) को बड़ी वारदात हो गई। मुंबई से लौटे सराफ कारोबारी को कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर ज्वैलरी भरा बैग लूट लिया। तड़के 4 बजे हुई इस वारदात में सराफ कारोबारी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को BHU के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया है।

वाराणसी में इस वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शहर के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही है। त्रिनेत्र सेंटर में CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की सेचुएशन जानी।

यूं हुई वारदात

  • सराफा कारोबारी दीपक सोनी ने पुलिस को बताया कि वह भेलूपुर के गुरुधाम कॉलोनी में रहते हैं। 20-25 साल से ज्वेलरी और गोल्ड खरीदी का काम करते हैं। तीन दिन पहले डिजाइन ज्वेलरी लेने मुंबई गए थे। रविवार तड़के 4 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन में ट्रेन से उतरे और बेटे आर्यन को बुला लिया। स्कूटी पर दोनों लोग घर लौट रहे थे।
  • तभी कमच्छा के पास 5 बदमाशों ने स्कूटी के आगे कार लगा दी और बैग छीनने लगे। हमने विरोध किा तो बेटे आर्यन के पैर में गोली मार दी। इसके बाद मुझे भी पीठ में गोली मार दी। गोली लगते ही हम लोग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए और हमलावर बैग लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: वारणसी रेल मंडल की 28 ट्रेनें निरस्त, दिल्ली-प्रयागराज रूट की कुछ गाड़ियों का रूट बदला

दीपक के बारे में सब जानते थे हमलावर
DCP गौरव बंसवाल ने बताया कि लुटेरों की तलाश में 4 टीमें लगाई हैं। CCTV खंगाले जा रहे हैं। दीपक सोनी मुंबई से जेवर लाने का काम करते हैं, यह बात उनके मोहल्ले में सभी को पता है। हमलावरों को उनका पूरा शेड्यूल पता रहा होगा, तभी तो स्टेशन से पीछे लग गए थे। स्टेशन से लेकर कमच्छा तक उन्होंने कई बार स्कूटी रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुए। उन्हें जब लगा कि अब तक मोहल्ला आने वाला है तो गालियां देकर स्कूटी रोकने को कहा और स्कूटी धीमी होते ही ओवरटेक कर पिस्टल तान दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story