UP का मौसम: वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर सहित 10 जिलों में बारिश का अलर्ट; 24 घंटे बाद बढ़ेगा टेम्परेचर

Uttar Pradesh today weather update, rain alert in 10 districts including Varanasi, Prayagraj
X
UP का मौसम: वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर सहित 10 जिलों में बारिश का अलर्ट; 24 घंटे बाद बढ़ेगा टेम्परेचर
Aaj ka mausam: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 22 मार्च) को कैसा रहेगा। वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर सहित 10 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट है।

Aaj ka mausam: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 22 मार्च) को कैसा रहेगा। वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर सहित 10 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट है। 50 किमी घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। रविवार (23 मार्च) को मौसम साफ रहेगा। तेज हवा चलती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। धीरे-धीरे फिर तापमान में उछाल आएगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया और देवरिया में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 40Km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। 23 मार्च को मौसम साफ रहेगा। तेज हवा चल सकती है।

21 मार्च: इन जिलों में बारिश और ओले
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से यूपी में बारिश का मौसम बना है।शुक्रवार की रात सोनभद्र में बारिश के साथ ओले गिरे। वाराणसी में भी बारिश हुई। देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, भदोही, चंदौली, प्रयागराज, मिर्जापुर में भी बादल छाए रहे। ठंडी हवा चली। कानपुर में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिजनौर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 12 डिग्री रहा।

CM योगी ने लिया संज्ञान
बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को हुए नुकसान पर संज्ञान लिया है। CM ने अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत काम चलाने के निर्देश दिए हैं। फसलों के नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट देने की बात कही है, जिससे समय पर मुआवजा दिया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story