मौसम: UP में आसमानी कहर; झांसी, मेरठ सहित 36 जिलों में बरसात का अलर्ट,पानी में बहा हाईवे, स्कूल-कॉलेज भी बंद

UP Weather Update
X
UP Weather Update
UP Weather Update: उत्तरप्रदेश में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने 19 सितंबर को कानपुर, हरदोई, मेरठ सहित 28 जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

UP Weather Update: उत्तरप्रदेश में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है। 111 दिन में 667 मिमी पानी बरस चुका है। 21 जिलों के 400 से ज्यादा गांवों में बाढ़ से हालात खराब हैं। गंगा, यमुना, घाघरा, शारदा, सरयू जैसी नदियां उफान पर हैं। गुरुवार को सुबह से कई जिलों में बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने 19 सितंबर को कानपुर, हरदोई, मेरठ सहित 28 जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 8 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मैनपुरी, हाथरस, आगरा, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में गुरुवार को स्कूल और कॉलेज बंद हैं।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार (19 सितंबर) को झांसी, मेरठ, जालौन, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, कासगंज और एटा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

बलिया में हाईवे बहा, झांसी में मकान गिरा
उत्तरप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से गंगा, यमुना, घाघरा, शारदा, सरयू जैसी नदियां उफान पर हैं। बलिया में गुरुवार को गंगा के कटान में नेशनल हाईवे-31 आ गया। बैरिया तहसील में चांददियर के पास हाईवे की सड़क 48 मीटर बह गई। इससे यूपी से बिहार का संपर्क टूट गया है। आगरा में सड़कों पर 2 फीट पानी भर गया। झांसी में बारिश से मकान गिर गया। मलबे में दबने से किसान की मौत हो गई।

जानें क्या कह रहे मौसम वैज्ञानिक
यूपी में 1 जून से अब तक 667.4 मिमी बारिश हो चुकी है। बुधवार को 60 जिलों में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, यूपी में मानसून का व्यापक असर दिख रहा है। पिछले दिनों पश्चिम में झमाझम बारिश हुई। अब बुंदेलखंड और मध्य यूपी का रुख किया है। ग्रीन अलर्ट के जिलों में भी छुटपुट बारिश होती रहेगी।

इन जिलों के लोग बाढ़ से प्रभावित
जालौन, अयोध्या, बदायूं, बहराइच, पीलीभीत, बस्ती, वाराणसी, गोंडा, देवरिया, बलिया, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, गोरखपुर, रामपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गौतमबुद्धनगर और बांदा के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इन जिलों में रहने वाले 4 लाख से ज्यादा लोग पानी के कहर से परेशान हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story