UP में ठंड होगी और प्रचंड: 27 दिसंबर से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना, आज 28 जिलों में कोहरे का अलर्ट

UP weather today: उत्तर प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ पर चक्रवात के हावी होने से ठंड और प्रचंड होगी। 27 दिसंबर से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। बारिश के साथ यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ गलन बढ़ेगी। मौसम विभाग ने सोमवार (23 दिसंबर) को 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आगरा-बरेली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर में बूंदाबांदी के आसार हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को मेरठ, बिजनौर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और बागपत में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: आज का मौसम: उत्तराखंड का उर्वशी धारा झरना जमा, श्रीनगर की डल झील पर चढ़ी बर्फ की परत
अयोध्या में सबसे ज्यादा सर्दी
अयोध्या में सबसे ज्यादा सर्दी रही। रात का पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। कानपुर में 6.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया। मेरठ और मुजफ्फरनगर में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। अलीगढ़ 8.4, मथुरा 6.2, गोरखपुर 8.0, झांसी 7.8, आगरा 8.9, बरेली 7.1, लखनऊ 9.0, मेरठ 7.0, प्रयागराज 8.8 और वाराणसी में 9.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
प्रयागराज में सबसे ज्यादा 26.6 डिग्री दिन का पारा
अधिकतम तापतान पर नजर डालें तो प्रयागराज में सबसे ज्यादा 26.6 डिग्री दिन का पारा दर्ज किया गया। अलीगढ़ 23.4, अयोध्या 24.5, मथुरा 22.7, गोरखपुर 25.2, झांसी, 24.8, कानपुर 25.0, आगरा 24.2, बरेली 21.4, लखनऊ 25.2, मेरठ 23.8 और वाराणसी में 25.0 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ। गाजियाबाद में AQI बढ़कर 300 के पार पहुंच गया।
मौसम में होगा बड़ा बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी हवा की रफ्तार कम रहने से तापमान नहीं गिरा। नमी बढ़ने से घना कोहरा छा रहा है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम में बड़ा बदलाव होगा। पश्चिमी विक्षोभ पर चक्रवात हावी होगा और 27 दिसंबर से पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश के साथ ठंड और बढ़ेगी।